साहिबगंज के सूर्या हॉस्पिटल के डॉ. विजय को एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया अवार्ड Sahibganj News Jan 16, 2022 Edit Sahibganj News : एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (नई दिल्ली) की ओर से नेशनल कांफ्रेंस (वर्चुअल एसीकोन 2021) में साहिबगंज के जेएन राय रोड स्थित सूर्या सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के कंसलटेंट सर्जन डॉ. विजय कुमार को विशिष्ट सामाजिक सेवा कार्य व सहयोग के लिए प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया है।बता दें कि पूरे झारखंड राज्य में सिर्फ डॉक्टर.विजय कुमार को ही इस सम्मान से नवाजा गया है। इस पर डॉ. विजय कुमार ने कहा कि एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के इस सम्मान को मैं यहां की समस्त जनता को समर्पित करता हूँ। भविष्य में भी उनका समाज के लिए सेवा कार्य इसी प्रकार जारी रहेगा।इस खबर को सुनकर जिले के लोग गौरवांवित महसुस कर रहे हैं। जमनादास केदारनाथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्या रामदेव राम व आचार्य अमित कुमार सिंह ने डॉक्टर विजय कुमार से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज के सूर्या हॉस्पिटल के डॉ. विजय को एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया अवार्ड"
Post a Comment