Daroga Lalji Yadav Case : पत्नी पूजा ने Palamu SP, SDPO and DTO पर लगाए गंभीर आरोप, की ये मांग
Sahibganj News ; साहिबगंज जिले के कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार छवि के पुलिस पदाधिकारी एवं पलामू के नाबा बाजार थानाप्रभारी लालजी यादव की पत्नी पूजा कुमारी ने कहा है कि उनके पति ने आत्महत्या नहीं किया है, बल्कि सुनियोजित तरीके से उनके पति की हत्या की गई है।
File Photo |
पति की मौत की दर्ज कराई प्राथमिकी
झारखंड के पलामू जिले के नावाबाजार थाना के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव की पत्नी पूजा कुमारी ने अपने पति की मौत को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए साहिबगंज के जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन दिया है।पूजा ने लगाए गंभीर आरोप
दारोगा लालजी यादव की पत्नी पूजा कुमारी ने पलामू एसपी, एसडीपीओ और डीटीओ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एफआईआर के लिए दिये गए आवेदन में पूजा ने जिक्र किया है कि उनके पति पुलिस अफसरों की प्रताड़ना से काफी हताश थे,ओपी प्रभारी ने की पुष्टि
इधर, इस संबंध में जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, इसके लिए अधीनस्थ थाना को प्रेषित किया जा रहा है, इस मामले में तेजी से कार्रवाई की जा रही है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "Daroga Lalji Yadav Case : पत्नी पूजा ने Palamu SP, SDPO and DTO पर लगाए गंभीर आरोप, की ये मांग"
Post a Comment