राजेन्द्र नगर स्टेशन पर छात्रों का प्रदर्शन : पुलिस ने जानवरों की तरह पीटा, आंसू गैस के गोले दागे गए, बोगी जलाने की हुई कोशिश
पटना : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में संशोधन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जमकर बवाल काटा। अभ्यर्थियों ने नई दिल्ली - हावड़ा रेल खंड पर करीब आठ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रोके रखा।
पहले मालगाड़ी रोकी गई
स्नातक स्तरीय सीबीटी 1 का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं। रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अचानक सैकड़ों अभ्यर्थी राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचकर टर्मिनल को घेर लिया, ट्रैक के ऊपर स्लीपर रख दिया, कई छात्र ट्रैक पर ही लेट गए। अभ्यर्थियों ने पहले मालगाड़ी रोकी। इसके बाद ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं।हुजूम के आगे बेबस दिखी पुलिस
शाम में छात्रों की संख्या इतनी थी कि इनके सामने पुलिस की एक नहीं चल रही थी। आरपीएफ, जीआरपी व पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, रेल एसपी प्रमोद मंडल, डीआरएम आदि मौके पर पहुंचे। छात्र अपनी जिद पर अड़े रहे। सभी आरआरबी चेयरमैन को बुलाने की मांग कर रहे थे।यार्ड में ट्रेनों को आग लगाने की हुई कोशिश
डीआरएम दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि ट्रेनों के रद्द होने से राजस्व का नुकसान हुआ है। राजेन्द्र नगर यार्ड में ट्रेनों में आग लगाने की कोशिश हुई है। राजेंद्रनगर कुर्ला की एक बोगी की खिड़की तोड़ आग लगाई गई है। आरपीएफ के एक दर्जन जवान आंशिक रूप से चोटिल हुए हैं। रात करीब 9.50 बजे मालगाड़ी चलाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया।जीआरपी राजेंद्र नगर में 500 पर केस दर्ज
राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक जाम करने के दौरान पुलिस पर पथराव आदि करने के मामले में जीआरपी राजेंद्र नगर ने करीब 500 आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। इसकी पुष्टि राजेंद्रनगर जीआरपी थाना प्रभारी विनोद राम व पटना जीआरपी प्रभारी रंजीत कुमार ने की है।बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार NTPC की भर्ती में हुई ‘धाँधली’ के ख़िलाफ़ अभ्यर्थियों का विरोध जारी है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पहले बहाली नहीं निकालते, भर्ती आती है तो प्रश्नपत्र लीक हो जाता है, प्रश्नपत्र ठीक हो तो रिज़ल्ट में धांधली होती है। ऐसा तब हो रहा है जब देश में बेरोज़गारी पाँच दशकों में सबसे ज़्यादा है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "राजेन्द्र नगर स्टेशन पर छात्रों का प्रदर्शन : पुलिस ने जानवरों की तरह पीटा, आंसू गैस के गोले दागे गए, बोगी जलाने की हुई कोशिश"
Post a Comment