साहिबगंज में कोरोना से बचाव हेतु तैयारी शुरू, अभी से ही उपयुक्त ने दिए कई जरुरी निर्देश


Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में साहिबगंज जिले के वरीय पदाधिकारियों संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों के साथ जिले मे कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु तौयारियो तथा समुचित व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सनिवार को बैठक आयोजित की गई।

साहिबगंज में कोरोना से बचाव हेतु तैयारि शुरू, साहिबगंज उपायुक्त ने किया वर्चुअल बैठक

बैठक के दौरान साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि जिले में इन दिनों संक्रमण में वृद्धि देखने को मिली है साथ ही राज्य में भी संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है इसके लिए राज्य स्तर से कई दिशा निर्देश पूर्व में निर्गत किए गए हैं जिन्हें जिला स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए संबंधित प्राधिकारी इंसिडेंट कमांडर एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।

इसी संबंध में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं राजमहल को संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर तत्काल प्रभाव से किसी भी प्रकार के राजनीतिक रैली, आयोजन, प्रदर्शन अन्य आयोजन यथा किसी भी प्रकार के मैच, प्रतियोगिता आदि के आयोजन को बंद कराने एवं ऐसा आयोजन ना होने देना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।





साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए चिकित्सक दल के साथ सभी का सैंपल एकत्रित कर उसे जांच के लिए भेजेंगे। इस दौरान उन्होंने सभी चेक नाका, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर अपने थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर तेज जांच अभियान चलाएंगे का निर्देश दिया।






0 Response to "साहिबगंज में कोरोना से बचाव हेतु तैयारी शुरू, अभी से ही उपयुक्त ने दिए कई जरुरी निर्देश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel