"पाप मैं सुसाईड करने जा रही हूं, बस मेरा चेहरा देख लेना" इतना कहकर मॉडल ने छठी मंजिल से लगा ली छलांग Sahibganj News Jan 31, 2022 Edit राजस्थान जोधपुर में मॉडल गुनगुन उपाध्याय ने रातानाडा के होटल की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। आत्महत्या करने से पहले उसने अपने पिता को फोन किया और उन्हें इसकी जानकारी दी। हालांकि, नीचे गिरने के बाद गुनगुन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।डॉक्टरों का कहना है कि बहुत ऊंचाई से गिरने के कारण गुनगुन की पसलियों व पैर की कई हड्डियाँ टूट गई है। हालांकि, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि गुनगुन शनिवार को उदयपुर से जोधपुर आईं थीं, वह यहां के रातानाडा के होटल में रुकीं थीं।रविवार को उन्होंने अपने पिता को फोन करके कहा कि ‘पापा मैं सुसाइड करने जा रही हूं, बस मेरा चेहरा देख लेना’। इसके बाद फोन कट गया, तुरंत बाद पिता गणेश उपाध्याय ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने मॉडल को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया।डॉक्टरों का कहना है कि गुनगुन का काफी खून बह चुका है, इसलिए फिलहाल वह बात करने की स्थिति में नहीं है। जैसे ही उसे होश आएगा, पूछताछ की जाएगी। हालांकि, अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि गुनगुन के पिता गणेश उपाध्याय जोधपुर में ही मंडी व्यवसायी हैं।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to ""पाप मैं सुसाईड करने जा रही हूं, बस मेरा चेहरा देख लेना" इतना कहकर मॉडल ने छठी मंजिल से लगा ली छलांग"
Post a Comment