साहिबगंज, बरहेट, मंडरो, तालझारी प्रखंड में संकुल संगठनों की एकदिनी प्रशिक्षण शिविर आयोजित Sahibganj News Jan 25, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिले के बरहेट, मंडरो, सदर और तालझारी प्रखंड के सभी संकुल संगठनों में एक दिवसीय ग्राम संगठन समन्वय समिति (VOCC) का प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीण महिलाओं और स्थानीय शासन निकाय को जागरूक करना है, ताकि सभी जरूरतमंद ग्रामीण परिवार इसका लाभ उठा सकें।सफ़लता की कहानीसाहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड की रहने वाली मरियम खातुन मिल्लत आजीविका सखीमंडल से जुड़ी हुई हैं। मरियम के पति दैनिक मजदूरी कर किसी तरह घर की आजीविका चलाते थे। कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण मरियम अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा भी नहीं दे पा रही थीं।इसी बीच समूह से उन्हें कॉमन सर्विस सेण्टर (CSC ) के बारे में पता चला। इसके बाद समूह से 40 हज़ार रुपये ऋण लेकर उन्होंने अपने पति के साथ CSC शुरू कर लिया। आज मरियम इससे मासिक 15 हज़ार तक की आमदनी कर रही हैं और काफी खुश हैं।मरियम कहती हैं " इस सेण्टर में हम आधार लिंक/ सुधार/नया आधार बनाने, फोटो स्टेट, लेमिनेशन, मिनी एटीएम आदि की सुविधाएँ देते हैं। इससे गांव के लोगो को छोटे-छोटे कामों के लिए बार-बार शहर नहीं जाना पड़ता है। हमारे गाँव के लोग भी हमारी CSC सेवा से काफी खुश हैं।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज, बरहेट, मंडरो, तालझारी प्रखंड में संकुल संगठनों की एकदिनी प्रशिक्षण शिविर आयोजित"
Post a Comment