Jamalpur - Kiul - Patna रूट पर चलेगी Double Decker Train : नीचे माल ढुलाई और ऊपर यात्री करेंगे सवारी Sahibganj News Feb 20, 2022 Edit Patna : बिहार में एक और रेल रूट पर डबल डेकर ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है। पूर्व मध्य रेलवे और ईस्टर्न रेलवे ने रेलवे बोर्ड को यह प्रस्ताव भेजा है। रेल बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद पहली खेप में एक-एक नई रैक बिहार और पश्चिम बंगाल को मिलेगी।दरअसल, इस डबल डेकर ट्रेन में नीचे में माल ढुलाई होगी और ऊपर के कोच में यात्री बैठेंगे। इससे पहले धनबाद से हावड़ा के लिए डबल डेकर ट्रेन चलाई गई थी, लेकिन अब वह बंद है। फिलहाल दिल्ली से हावड़ा के बीच डबल डेकर ट्रेन चलाने की कवायद शुरू की गई है।पूर्व मध्य रेलवे ने पटना, बरौनी, कटिहार के रास्ते और पटना, किऊल के रास्ते डबल डेकर ट्रेन चलाने का रूट निर्धारित किया है। वहीं, पूर्व रेलवे कोलकाता ने कम ऊंचाई वाली डबल डेकर ट्रेन की मांग की है। जिससे माल ढुलाई और यात्री की सुविधा हो।पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि डबल डेकर ट्रेन का परिचालन दिल्ली से हावड़ा तक करने के लिए विचार किया जा रहा है। अभी डबल डेकर का प्रस्ताव रेलवे के वरीय अधिकारियों को भेजा गया है। वहां से अनुमति मिलने के बाद ईसीआर और ईआर रेलखंडों को डबल डेकर ट्रेन के परिचालन लायक बनाना होगा। उससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "Jamalpur - Kiul - Patna रूट पर चलेगी Double Decker Train : नीचे माल ढुलाई और ऊपर यात्री करेंगे सवारी"
Post a Comment