विक्रमशिला सेतु के समांतर बनने वाले फोरलेन पुल की बढ़ी लगात : फिर फंसा पेंच Sahibganj News Feb 17, 2022 Edit Bhagalpur : कहलगांव के पास विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले फोरलेन पुल में डिजाइन के बाद अब बढ़ती लागत का पेंच फंसता दिख रहा है। ठेका एजेंसी को बढ़ी लागत न मिली और उसने हाथ खींचे तो दोबारा टेंडर की नौबत आ सकती है।इन स्थितियों को देखते हुए सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय मंथन में जुट गया है। पुल की डिजाइन पर अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने आपत्ति जताई है। प्राधिकरण दो पाये के बीच 100 मीटर का गैप चाहता है। डिजाइन में 50 मीटर का ही गैप है।प्राधिकरण ने सुल्तानगंज - अगुवानी पुल का हवाला देकर कहा कि नदी क्षेत्र में उसके स्पैन का गैप मानक के अनुसार 270 मीटर तक है। वहीं निर्माण कंपनी के अनुसार डिजाइन बदलने से 400 करोड़ अतिरिक्त खर्च होगा व लागत बढ़कर 1238 करोड़ हो जाएगी।बता दें कि सितंबर 2020 में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पुल का शिलान्यास किया था और 838 करोड़ में इसका ठेका फाइनल हुआ था। अगले हफ्ते राजमार्ग मंत्रालय और निविदादाता कंपनी एलएंडटी के बीच बैठक दिल्ली में होगी। मंत्रालय के अनुमानित लागत पर एजेंसी ने काम नहीं किया तो री - टेंडर का विकल्प खुला है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "विक्रमशिला सेतु के समांतर बनने वाले फोरलेन पुल की बढ़ी लगात : फिर फंसा पेंच"
Post a Comment