एनएसए प्रमुख अजित डोभाल के घर की सुरक्षा में सेंध : शरीर में लगी थी चिप जिसे कोई और कर रहा था रिमोट से कंट्रोल Sahibganj News Feb 17, 2022 Edit दिल्ली : एनएसए प्रमुख अजित डोभाल के घर पिछले दिनों एक अज्ञात व्यक्ति को उस समय दबोच लिया गया, जब वह गाड़ी लेकर अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। उसकी हरकत को देखते हुए उसे सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।स्थानीय पुलिस और स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि वह किराये की गाड़ी लेकर आया था, शुरुआती जांच में वह कुछ मेंटली डिस्टर्ब लग रहा है। वह गलती से घर में घुसा या इसके पीछे कोई साजिश थी, यह बात अभी साफ नहीं हो सकी है।आगे की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम की ओर से की गई पूछताछ में उसके शरीर में चिप लगी हुई मिली है, जिसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है। आरंभिक पूछताछ में पता चला है कि दबोचा गया संदिग्ध व्यक्ति कर्नाटक का रहने वाला है।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वर्ष 1972 में भारत की खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो से जुड़े थे। उनके बारे में कहा जाता है कि वह तकरीबन 7 साल तक पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए जासूसी कर चुके हैं और आतंकवादी संगठनों ने अनेक बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "एनएसए प्रमुख अजित डोभाल के घर की सुरक्षा में सेंध : शरीर में लगी थी चिप जिसे कोई और कर रहा था रिमोट से कंट्रोल"
Post a Comment