मोहम्मद अफजल ने JPSC परीक्षा की PT पास कर बोरियो प्रखण्ड सहित जिले का नाम किया रोशन Sahibganj News Feb 18, 2022 Edit Sahibganj News : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 7वीं से 10वीं जेपीएससी पीटी का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें 4885 अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा के लिए चयनित किया गया है।आपको बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पिछले दिनों झारखंड हाइकोर्ट से सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी करने की अनुमति देने का आग्रह किया गया था।इसी आदेश के आलोक में जेपीएससी द्वारा संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है। जिसमें बोरियो प्रखण्ड के बेलटोला निवासी रेजाउर रहमान के पुत्र मोहम्मद अफजल अंसारी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पीटी पास कर प्रखण्ड सहित जिले का नाम रोशन किया है।इससे बोरियो प्रखण्ड वासी सहित पूरे जिले में खुशी का माहौल है। साहिबगंज न्यूज़ चैनल की ये कामना है कि बोरियो वासी अफजल मुख्य परीक्षा सहित इंटरव्यू में कामयाबी हासिल कर प्रखण्ड व जिला का नाम रोशन करे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "मोहम्मद अफजल ने JPSC परीक्षा की PT पास कर बोरियो प्रखण्ड सहित जिले का नाम किया रोशन"
Post a Comment