Sahibganj College में 4 March 2022 से 11 April 2022 तक आयोजित की जाएगी IGNOU की सत्रांत परीक्षा Sahibganj News Feb 25, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र समन्यवक डॉक्टर ध्रुव ज्योति कुमार सिंह ने बताया है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ( इग्नू ) की सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2021 की तिथि जारी कर दी गई है, जो आगामी 4 मार्च से 11 अप्रैल तक निर्धारित है।परीक्षा में शामिल होने के लिए आगामी 28 फरवरी से इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से अपने हॉल टिकट, एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही जिन परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र का परिवर्तन करवाना हो, वे देवघर स्थित इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र में आवेदन दे कर इस बदलाव को करवा सकते हैं।आगे उन्होंने बताया कि वैसे परीक्षार्थी जिन्होंने अभी तक अपना परीक्षा फॉर्म नही भरा है, वो भी देवघर स्थित इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय से तय शुल्क के साथ विलंब शुल्क जमा कर अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया की आगामी 28 फरवरी तक वैसे छात्र जो जनवरी 2022 सत्र के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में अपना नामांकन करवाना चाहते हैं, वे भी अपना ऑनलाइन नामांकन करवा सकते हैं।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "Sahibganj College में 4 March 2022 से 11 April 2022 तक आयोजित की जाएगी IGNOU की सत्रांत परीक्षा"
Post a Comment