कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित Sahibganj News Feb 24, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में राम निवास यादव की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिसमें बताया गया कि बीज विनिमय योजना अंतर्गत गेहूं के 2000 क्विंटल बीज का विनिमय किया जाने का लक्ष्य प्राप्त था, जिसके आलोक में 1989 क्विंटल गेंहू के बीज़ का विनिमय किया जा चुका है। वहीं चना बीज़ के 200 क्विंटल के आलोक में अभी तक हुई प्रगति आदि की समीक्षा की गई।इस बीच कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत कितने किसानों ने लोन लिया, बैंकों द्वारा कितने किसानों का अपडेट किया गया है, आदि से संबंधित समीक्षा की गई। इस दौरान पशुपालन विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2020-21 में ली गई योजनाओं की समीक्षा की गई, जहां संबंधित भ्रमण शील पदाधिकारियों से प्रखंड वार कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी ली गई।साथ ही उनके अस्पताल में कितने जानवर रोजाना आते हैं एवं इनके गर्भाधान आदि से संबंधित आवश्यक जानकारियां ली गई। वहीं पशुपालन से संबंधित दो एवं पांच गायों की योजना में लाभुकों द्वारा किए गए अंशदान की स्थिति, अंशदान ना करने पर रिकवरी की गई राशि की समीक्षा की गई।जहां संबंधित पदाधिकारियों को ग्रामीण स्तर पर इस योजना के लाभ के विषय में ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश भी दिया गया। इसके अलावा पशुपालन विभाग के तहत वर्मी कंपोस्ट योजना की स्थिति, डीप बोरिंग में लाभुकों द्वारा किए गए अंशदान राशि एवं इसी योजना के ज्यादा लोगों के द्वारा प्राथमिकता ना दी जाने की वजह पर चर्चा की गई।वही मिल्क कलेक्शन प्वाइंट की समीक्षा की गई, जबकि मिल्क पार्लर के लिए भूमि प्रतिवेदन की समीक्षा एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए तालाब बंदोबस्ती की जानकारी ली गई, जिसमें बताया गया कि 24 तालाबों की बंदोबस्ती कर दी गई है।वहीं इस्पान वितरण की समीक्षा, नया चयनित तालाब, नाव वितरण आदि की समीक्षा भी की गई। संबंधित पदाधिकारी ने बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव को मछुआ सोसाइटी को एक पिकअप वैन दिए जाने की योजना से संबंधित विचार - विमर्श किया।जबकि आत्मा द्वारा 116 लाभुकों को पंपसेट वितरण के लक्ष्य के अनुरूप कार्य में प्रगति करने का भी निर्देश दिया गया। सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए सभी प्रखंडों के सहकारिता पदाधिकारियों से प्रखंडवार लैम्पस में अभी तक हुई धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई।संबंधित पदाधिकारियों से उनके लैपम्स में रजिस्टर्ड किसान की संख्या उन्हें भेजे गए मैसेज की जानकारी लेते हुए भी आवश्यक दिशा - निर्देश दिए गए। इस संबंध में उपायुक्त ने सभी जन सेवकों एवं लैपम्स अध्यक्ष से कहा कि 15 मार्च से पहले रजिस्टर्ड किसानों से लक्ष्य के अनुरूप धान की प्राप्ति सुनिश्चित करें। इसी क्रम में गोदाम निर्माण के वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए इसे भी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं कोल्ड स्टोरेज निर्माण की जानकारी लेते हुए बताया गया कि 8 कोल्ड स्टोरेज में से चार कोल्ड स्टोरेज का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे कृषि पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के बीसीओ, जनसेवक संबंधित लैपम्स के अध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित"
Post a Comment