शिक्षकों ने लिया मास्टर ट्रेनर्स से चार दिवसीय बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण Sahibganj News Feb 25, 2022 Edit Pakur : पाकुड़ जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार शिक्षकों ने JCERT रांची में FLN कार्यक्रम के अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया। एस आर पी दिलीप कुमार राय ने बताया कि यह प्रशिक्षण राज्य में अध्ययनरत कक्षा तीन तक के बच्चों की साक्षरता व संख्या ज्ञान में शत - प्रतिशत दक्षता दिलाने हेतु राज्य के सभी प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।इससे सभी शिक्षक मूलभूत साक्षरता व संख्या ज्ञान की दक्षता दिलाने हेतु अपने शिक्षण कौशल में प्रवीणता ला सकेंगे। बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण बच्चे विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे थे, जिसके कारण उनका पढ़ाई का स्तर गिरा है,इसीलिए नए शिक्षण सत्र में 'निपुण भारत मिशन' अभियान के तहत FLN कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा तीन तक के बच्चों को बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान में दक्ष बनाया जाएगा, इस हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 'निपुण भारत मिशन' ने वर्ष 2026-27 तक की अवधि निर्धारित की है।प्रशिक्षण में 'निपुण भारत मिशन' के उद्देश्य, आधारभूत भाषा और साक्षरता के घटक, निपुण भारत मिशन क्रियान्वयन तंत्र, सामाजिक और भावनात्मक शिक्षण, बच्चों के सर्वांगीण विकास में समुदाय की भूमिका, प्रिंट रिच वातावरण, स्कूल रेडीनेस समेत अन्य विन्दुओं पर चर्चा हुई।मौके पर शिक्षक दिलीप कुमार राय, संदीप पाण्डेय, सतीश राय, विनय गुप्ता, सत्यजीत दास, राजेंद्र विश्वकर्मा, मृण्मय राय, प्रमोद पांडेय, विपेन्द्र कुमार, राजन भगत, कौशल किशोर भगत, अनंत लाल साह, हेमंत शर्मा, प्रदीप कुमार, लाल मोहम्मद, जालिम सिंह समेत अन्य मौजूद थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "शिक्षकों ने लिया मास्टर ट्रेनर्स से चार दिवसीय बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण"
Post a Comment