Indian Himalayan River Basin Council की राष्ट्रीय कन्वेंशन में व्याख्यान देंगे भूवैज्ञानिक सह पर्यावरणविद डॉ. रणजीत Sahibganj News Feb 24, 2022 Edit Sahibganj News : 26-27 फरवरी को हैदराबाद के इंजीनियरिंग स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया में इंडियन हिमालयन रिवर बेसिन काउंसिल की नदियों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कन्वेंशन में साहिबगंज महाविद्यालय के जियोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रणजीत कुमार सिंह शिरकत करेंगे।उक्त कन्वेंशन इंडियन पेंइन्सुलेर रिवर बेसिन काउंसिल, इंडियन हिमालयन रिवर बेसिन्स काउंसिल व तेलंगाना स्टेट वॉटर रिसोर्से डेवलपमेंट कारपोरेशन एवं इंजीनियरिंग स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया व इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के संयुक्त तत्वाधान में होगा। जिसमें डॉ. रणजीत कुमार सिंह झारखण्ड के साहिबगंज में गंगा की स्थिति पर अपना व्याख्यान देंगे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "Indian Himalayan River Basin Council की राष्ट्रीय कन्वेंशन में व्याख्यान देंगे भूवैज्ञानिक सह पर्यावरणविद डॉ. रणजीत"
Post a Comment