साहिबगंज रेलखंड को मिली एक नए ट्रेन की सौगात : मुम्बई - भागलपुर ट्रेन का विस्तार अब मालदा तक Sahibganj News Feb 17, 2022 1 Comment Edit Sahibganj News : साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए मालदा डीआरएम यतीन्द्र कुमार ने दौरा किया। जहां उन्होंने बताया कि साहिबगंज रेलखंड को जल्द ही एक नई ट्रेन की सौगात मिलने वाली है।उन्होंने बताया कि भागलपुर से मुंबई के लिए जाने वाली ट्रेन का विस्तार मालदा से करने की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया को अगले चंद दिनों में पूरी कर उस ट्रेन का परिचालन मालदा से करवाया जाएगा।इस ट्रेन के चालू होने के बाद साहिबगंज, बरहरवा, पाकुड़ सहित अन्य क्षेत्र के रेलयात्रियों को मुम्बई जाने में सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर बंद किए गए विभिन्न पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की प्रक्रिया धीरे - धीरे शुरू कर दी गई है।जल्द ही पहले की तरह सामान्य रूप से विभिन्न रेल खंडों के लिए संचालित ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं इसके पूर्व ईस्टर्न झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीआरएम यतीन्द्र कुमार को स्टेशन परिसर के सौंदर्यीकरण एवं नए ट्रेनों के परिचालन हेतु एक मोमोरेंडम सौंपा गया। शिष्टमंडल में सेक्रेटरी जनरल राजेश अग्रवाल, सुनील भरतीया, जॉइंट सेक्रेटरी प्रकाश झुनझुनवाला और मोहम्मद ज़ाहिद खान शामिल थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
Good news
ReplyDelete