सहिबगंज - बोरियो - रांची मुख्य सड़क ठप्प : कार्य प्रगति पर लेकिन वाहन चालकों से नही हो रहा इंतजार Sahibganj News Feb 22, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज बोरियो प्रखंड के तेलो पुल के पास नए रुप से तैयार हो रहे डायवर्सन बनने मे हो रही देरी के कारण वाहन चालक अपनी व सवारियों की जान जोखिम में डालकर सवारी गाडी़ पार करा रहे हैं, जिससे चार चक्का वाहन मालिकों द्वारा सवारियों को मौत के मुंह में धकेला जा रहा है।बता दें कि बोरियो से होकर जिला मुख्यालय, बरहेट प्रखंड सहित रांची को जोड़ने वाला यह तेलो पुल पिछले तीन महीने पूर्व से ही क्षतिग्रस्त है और आवागमन बाधित है। लंबे इंतजार के बाद हलांकि पथ विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन वाहन चालक व लोग प्रखंड प्रशासन व जिला प्रशासन के मना करने के बाद भी जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं।जब हमने मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता से पूछा तो उन्होंने बताया कि बहुत जल्द डायवर्सन बनकर तैयार हो जाएगा, कार्य जोरोशोरों से चल रहा है, एक महीना के अंदर काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारे मजदुर लगे हुए हैं। आमजनों की समस्या को देखते हुए बहुत जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा और पहले जैसा ही सभी गाड़ियों का आवगमन होगा और लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "सहिबगंज - बोरियो - रांची मुख्य सड़क ठप्प : कार्य प्रगति पर लेकिन वाहन चालकों से नही हो रहा इंतजार"
Post a Comment