कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा का बोरियो में हुआ भव्य स्वागत Sahibganj News Mar 3, 2022 Edit Related:पूर्व विधायक अनंत ओझा ने कार्यकर्ताओं संग सुनी प्रधानमंत्री मोदी की "मन की बात"साहिबगंज भाजपा महिला जिलाध्यक्ष गरिमा साह का कांग्रेस पर हमला, आम जनता से की सीधी अपीलसाहिबगंज: पतंजलि योग समिति ने मूक-बधिर विद्यालय में बच्चों को कराया भोजन Sahibganj News : साहिबगंज बोरियो प्रखंड में कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह की अगुवाई में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि साहिबगंज जिले के हर प्रखंड में कांग्रेस का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज बोरियो प्रखंड में सैकड़ों लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई।मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा ने कहा की हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाकर कांग्रेस पार्टी के हाथ को और मजबूत करना है, ताकि आने वाले समय में कांग्रेस का शासन स्थापित हो सके।बाद में कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा ने बोरियो प्रखंड बीस सूत्री भवन का जायजा लिया एवं बीससूत्री सदस्यों से मुलाकात कर बीससूत्री अध्यक्ष जेठा मरांडी से बीस सूत्री कार्यक्रम चलाने को लेकर विचार - विमर्श भी किया,ताकि बोरियो प्रखंड के हर पंचायत में जरुरतमंद लोगों को जरूरत के हिसाब से सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। मौके पर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सद्दाम हुसैन, मुर्शद अली शाह कमर, बोरियो प्रखंड उपाध्यक्ष एवं बीस सूत्री सदस्य तारिक अजीज, राजकुमार, नॉबो कुमार दत्त उपस्थित रहे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsसाहिबगंज के आवासीय एथलेटिक्स केंद्र में हो रहा भ्रष्टाचार,सरकार द्वारा तय मेन्यू के हिसाब से नहीं दिया जा रहा भोजन “लाभार्थी संपर्क अभियान" का हुआ आगाज, साथ ही “मन की बात“ कार्यक्रम के तहत सुनी पीएम की बातभाजपा कार्यकर्ता मोदी सरकार की योजनाओं को "लाभार्थी संपर्क अभियान" के माध्यम से घर-घर देगी दस्तकक्रांतिकारी शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें सहृदय नमन वंदन करते हुए श्रद्धांजलीमुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का किया गया आयोजनसाहित्य सेवा का अविस्मरणीय संस्मरण, साहित्यिक कार्यक्रम ने बांधा शमां अनीश पांडे बने जिरवाबाड़ी थाना के नए थाना प्रभारी,अपराधियों पर कसेंगे शिकंजासरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाई गई संत रविदास की जयंती
0 Response to "कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा का बोरियो में हुआ भव्य स्वागत"
Post a Comment