Day Night Cricket Tournament आज से शुरू, Rajmahal के BJP विधायक Ananj Ojha करेंगे Tournament का उद्घाटन Sahibganj News Mar 27, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज स्वामी विवेकानंद क्लब की ओर से डे - नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गुल्ली भट्टा स्थित राजेश्वरी सिनेमा हॉल के मैदान में आज से किया जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन आज राजमहल विधायक अनंत ओझा द्वारा किया जाएगा।टूर्नामेंट के दौरान कुल 16 टीमें अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी, जिनमे साहिबगंज, राजमहल, कहलगांव और भागलपुर की टीमें भाग ले रही है। विजेता टीम को 31 हजार की नगद राशि के साथ एक चमचमाती ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया जाएगा,वहीं उपविजेता टीम को 21हजार की नगद राशि के अलावा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। आज का उद्घाटन मैच उमाअमृता फाउंडेशन बनाम आर सी सी बी राजमहल के बीच खेला जाएगा।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "Day Night Cricket Tournament आज से शुरू, Rajmahal के BJP विधायक Ananj Ojha करेंगे Tournament का उद्घाटन"
Post a Comment