Routine Immunization, NID, Covid-19 Vaccination, MDA की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित


Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में संबंधित प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं वरीय चिकित्सकों के साथ रूटीन इम्यूनाइजेशन, एनआईडी, कोविड-19 वैक्सीनेशन आदि की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Routine Immunization, NID, Covid-19 Vaccination, MDA की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित


बैठक के दौरान प्रखंड वार रूटीन इम्यूनाइजेशन कवरेज स्टेटस की समीक्षा की गई, जहां बताया गया कि बोरियो, बरहेट, बरहरवा, राजमहल एवं उधवा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रूटीन इम्यूनाइजेशन हेतु स्पेशल ड्राइव चलाया गया, जिसके तहत बच्चों को टीका लगाया गया एवं इन इलाकों में टीकाकरण में वृद्धि की गई।




आई एम आई के कवरेज एवं एसेसमेंट की समीक्षा में बताया गया कि कुल 452 सेशन की प्लानिंग की गई थी, जिसमें 86.28% का कवरेज कर लिया गया है। बताया गया कि 2884 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसमे 2401 बच्चे का वैक्सीनेशन हो गया है।

उपायुक्त ने बचे हुए बच्चों के वैक्सीनेशन को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। फाइलेरिया की दवा के बारे में बताया गया कि 1087942 लोगों को दवा खिलाया गया एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 86% लोगों को दवा खिलाया जा चुका है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "Routine Immunization, NID, Covid-19 Vaccination, MDA की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel