गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2022 : गांधी चौक से ओझा टोली घाट तक निकला "द ग्रेट गंगा स्वच्छता पदयात्रा" Sahibganj News Mar 24, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिले में 16 मार्च से 24 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2022 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत गंगा के तट पर बसे इलाकों में स्वच्छता संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।इन गतिविधियों में स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, गंगा के तटीय इलाकों में श्रमदान करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करना, गंगा में कूड़ा - कचरा, प्लास्टिक, केमिकल, मूर्ति, साबुन, सर्फ आदि का इस्तेमाल ना करने के प्रति जागरूक करना और वृक्षारोपण जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया।इसी क्रम में गुरुवार को गांधी चौक से ओझा टोली घाट तक द ग्रेट गंगा स्वच्छता पद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां उपायुक्त रामनिवास यादव, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, भूतपूर्व सैनिकों के अतुल्य गंगा की टीम व अन्य वरीय पदाधिकारी आदि की उपस्थिति में गांधी चौक से होते हुए स्टेशन मुख्य मार्ग, ग्रीन होटल, मुक्तेश्वर धाम से ओझा टोली घाट तक गई।पदयात्रा के पश्चात अतुल्य गंगा के वरीय पदाधिकारी, भूतपूर्व सैनिक के दल, जो साइकिल यात्रा से दो हजार किलोमीटर चलकर साहिबगंज पहुंचे हैं तथा गंगा के तटीय इलाकों में बसने वाले स्थानीय ग्रामीणों ,गंगा किनारे रहने वाले लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करते आ रहे हैं, सभी की उपस्थिति में ओझा टोली घाट में गंगा स्वच्छता संवाद सह चौपाल एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद के जरिए अतुल गंगा की टीम ने अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन का अभिवादन भी किया एवं कहा की गंगा स्वच्छता न किसी सरकार और न किसी प्रशासन की जिम्मेदारी है, बल्कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है।आने वाले समय में अगर गंगा लगातार प्रदूषित होती रहे और हमारे जलस्तर में कमी होती रही तो हम एक बड़े जल संकट से गुजरेंगे। हाल में ही देखा गया है कि गंगा के पास बसे जगहों पर भी पानी की किल्लत होनी शुरू हो गई है। अभी भी हमारे पास मौका है कि हम सब गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।पदयात्रा के दैरान एनसीसी एनएसएस डे बोर्डिंग खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं स्कूल के बच्चे, साहिबगंज बैडमिंटन एसोसिएशन के खिलाड़ी आदि काफी संख्या में "सब का साथ हो - गंगा स्वच्छ साफ हो" का नारे लगाते रहे।स्नान के समय आधे घंटे अपना समय श्रमदान कर घाटों की साफ-सफाई करने की अपील की गई।इस बीच उपायुक्त रामनिवास यादव ने अतुल्य गंगा की टीम का जिले में स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भूतपूर्व सैनिकों का दल जिले में आया और लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है।उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्माण अवश्य करें। पूजन सामग्रियों को पूजा उपरांत गंगा में प्रवाहित ना करें। उपायुक्त ने बताया कि राजमहल में लगने वाले माघी मेला में आदिवासी लोग गंगा की पूजा करते हैं एवं तकरीबन डेढ़ दिनों तक गंगा में खड़े रहते हैं, जिससे यह प्रतीत होता है वह गंगा को न केवल पवित्र मानते हैं बल्कि गंगा में उनकी असीम आस्था भी झलकती है। उन्होंने कहा कि इससे यह भी सिद्ध होता है कि वह इस पूजनीय गंगा को कभी प्रदूषित नहीं होने देना चाहते हैं, इसलिए हम सब की भी जिम्मेदारी है कि हम सब अपने अपने स्तर से प्रयास करें। गंगा के तटीय इलाकों को हरा-भरा बनाएं, हम सब मिलकर अगर प्रयास करेंगे तो गंगा निश्चय ही गंगा अविरल बहती रहेगी। इसके लिए उपायुक्त ने सभी को गंगा प्रतिज्ञा भी दिलाई।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2022 : गांधी चौक से ओझा टोली घाट तक निकला "द ग्रेट गंगा स्वच्छता पदयात्रा""
Post a Comment