साहिबगंज के बरहेट में मुखिया के लिए 59 व वार्ड सदस्य के लिए 21 लोगों ने लिया नॉमिनेशन फॉर्म Sahibganj News Apr 29, 2022 Edit Sahibganj News : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही क्षेत्र मैं पंचायत चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. शुक्रवार को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई. प्रखंड कार्यालय पर नामांकन पत्र बिक्री के लिए काउंटर बनाए गए.नामांकन पत्र सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उम्मीदवारों को मिला. शुक्रवार को मुखिया पद के लिए 59 व वार्ड सदस्य के लिए 21 लोगों ने नाम निर्देशन फॉर्म(नॉमिनेशन फॉर्म) लिया. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव की तारीख तय होने के साथ ही यहां नामांकन की तैयारी पूरी हो गई है.शुक्रवार से सभी पदों के लिए नामांकन फॉर्म की बिक्री भी शुरू कर दी गई है. पहले दिन मुखिया पद के लिए पंचकठिया बाजार से एक एलिजाबेथ मरांडी, खिजुरखाल से तीन , तलबडिया से 6, गोपलाडी से 2 ,सिमलदाब से 4, हिरणपुर से 2,पंचकठिया संथाली से 2,कुसमा संथाली से 10 ,बोडबांध से 2, फुलभभा 3, छुछी से 2, लबरी से 2, सनमनी से 2, तलबाडिया से 6, कदमा से 1, बरमाशिया से 5, बरहेट उतरी से 2 ,बरहेट दक्षिणी से 1, सिमडा से 3 ,डोराय संभाली से 2, भोगनाडीह से 2, खैरवा से 1,व बरहेट बाजार से 1 लोगों ने नाजीर रसीद कटवाकर नॉमिनेशन फॉर्म की खरीदी गई.मुखिया के लिए आरक्षित 125 रुपैया,वार्ड नाजीर रसीद कट रहा है.वहीं वार्ड सदस्य के लिए फुलभगा से 6,खिजुरखाल से 1, पंचकठिया बाजार से 2, बोडबाध से 2,लबरी से 3, छुछी से 6, सिमडा से 1लोगों ने नॉमिनेशन फॉर्म लिया.वार्ड सदस्य के लिए सामान्य कोटि के लोगों को एक सौ रुपए तथा एसटी एससी,ओबीसी और महिला के लिए ₹50 का नाजीर रसीद कट रहा है.शुक्रवार को एक भी लोगों ने नामांकन नहीं किया, प्रखंड कार्यालय परिसर में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली.Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज के बरहेट में मुखिया के लिए 59 व वार्ड सदस्य के लिए 21 लोगों ने लिया नॉमिनेशन फॉर्म"
Post a Comment