यात्रीगण कृपया ध्यान दें : हावड़ा - जयनगर, रक्सौल - हावड़ा और सीतामढ़ी - कोलकाता ट्रेन रद्द Sahibganj News May 16, 2022 Edit Sahibganj News : जयनगर से खुलनेवाली, साहिबगंज से गुजरने वाली और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली तीन प्रमुख ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है। बता दें कि पूर्व रेलवे के हावड़ा - वर्धमान रेलखंड के बैंडेल, आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है।इसमें हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13031 हावड़ा - जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन 13 से 26 मई तक रद्द कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर जयनगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या13032 जयनगर - हावड़ा एक्सप्रेस 14 से 17 मई तक के लिए रद्द की गई है। इसके साथ ही रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13044 रक्सौल - हावड़ा एक्सप्रेस 19 और 21 मई और ट्रेन संख्या 13166 सीतामढ़ी - कोलकाता एक्सप्रेस 22 मई को वाया दानकुनी/हावड़ा बर्द्धमान के रास्ते चलाई जाएगी।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "यात्रीगण कृपया ध्यान दें : हावड़ा - जयनगर, रक्सौल - हावड़ा और सीतामढ़ी - कोलकाता ट्रेन रद्द"
Post a Comment