CLOSE ADS
CLOSE ADS

लोहरदगा में आयोजित प्रथम झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल में अमन कुमार होली ने किया साहिबगंज का प्रतिनिधित्व


Sahibganj News : साइंस फॉर सोसायटी के द्वारा झारखंड की अभ्रक सिटी लोहरदगा में प्रथम झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन  29 अप्रैल से 1 मई के बीच तक आयोजित किया गया था, इस दौरान साहिबगंज महाविद्यालय से अमन कुमार होली ने अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य शॉर्ट फिल्म तथा डॉक्युमेंट्री जगत में पहला कदम बढ़ा चुका है।



जब वहां के लोगों ने विज्ञान तथा तकनीकी के माध्यम से आदिवासी समाज के लोगों द्वारा दिल्ली जाने वाली आम जिंदगी के संघर्षों को फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से देखने का अवसर प्राप्त हुआ। लोहरदगा में आयोजित इस फिल्म फेस्टिवल में देश भर से विभिन्न फिल्म निर्माताओं तथा विभिन्न प्रोजेक्टों पर डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से समस्याओं को मुखर कर सामने लाने वाले छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों ने भाग लिया तथा 45 से अधिक आम समस्याओं एवं दैनिक जीवन पर आधारित फिल्मों को दिखाया गया।



साथ ही साथ देशभर के नामचीन फिल्म डायरेक्टरों के साथ छात्र-छात्राओं का संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। बहुत सारे छात्र - छात्राओं ने अपने - अपने जिज्ञासाओं के उत्तर उनसे पूछे। उन्होंने बताया कि सारा कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन ढंग से आयोजित किया गया था, इसके लिए उन्होंने आयोजन में लगी टीम को धन्यवाद भी दिया।

एवं यह भी जानकारी दी कि इससे प्राप्त अनुभवों को अपने क्षेत्र की समस्याओं को फिल्म एवं डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाने का काम भी किया जाएगा। जैसे साहिबगंज जिला में हो रहे पत्थर उत्खनन, गंगा की दिन-ब-दिन बदहाल होती स्थिति, आदिवासीयों के विलुप्त होती संस्कृति व विरासत, तथा अन्य कई सामाजिक मुद्दे हैं, जिन पर डॉक्यूमेंट्री का निर्माण करके समाज को एक नया आयाम देने का प्रयास किया जाएगा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "लोहरदगा में आयोजित प्रथम झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल में अमन कुमार होली ने किया साहिबगंज का प्रतिनिधित्व"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel