मिर्जाचौकी - मुंगेर NH 80 : NTPC के पास नहीं है राख, काम अधर में
Sahibganj News : मिर्जाचौकी - मुंगेर फोरलेन और राष्ट्रीय राजमार्ग 80 के जीर्णोद्धार की प्रगति की समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आई है कि इस काम के लिए फ्लाई ऐश की आवश्यकता है, किंतु एनटीपीसी आपूर्ति नहीं कर रहा है।
क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता
NH- 80 के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग- 80 के किनारे पुराने स्ट्रेच का जीर्णोद्धार की योजना है, जिसके लिए तकरीबन 3.15 लाख क्यूबिक मिट्रिक टन फ्लाई ऐश की जरूरत पड़ेगी। फ्लाई ऐश के लिए एनटीपीसी से समझौता हो चुका है, किंतु प्राथमिकता के आधार पर फ्लाई ऐश की आपूर्ति नहीं हो रहा है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "मिर्जाचौकी - मुंगेर NH 80 : NTPC के पास नहीं है राख, काम अधर में"
Post a Comment