CLOSE ADS
CLOSE ADS

तृतीय चरण के निर्वाचन : 24 मई को मंडरो, तालझारी तथा उधवा प्रखंड में होगा चुनाव


Sahibganj News : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के मद्देनजर तृतीय चरण का मतदान जो 24.05.2022 को निर्धारित है इसी निर्वाचन से संबंधित आवश्यक जानकारियां मुहैया कराने के उद्देश्य से उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

तृतीय चरण के निर्वाचन : 24 मई को मंडरो, तालझारी तथा उधवा प्रखंड में होगा चुनाव

तृतीय चरण के निर्वाचन हेतु आवश्यक तिथियां

प्रखंड वार मतदाताओं की संख्या

  • तृतीय चरण में होने वाले मतदान में कुल 222068 मतदाता मतदान करेंगें
  • मंडरो प्रखंड में पुरुष मतदाता 26546,महिला मतदाता 25151, तृतीय लिंग 0 है ।
  • तालझारी प्रखंड से पुरुष मतदाताओं की संख्या 26273, महिला 26815, वही तृतीय लिंग 01 है ।
  • उधवा प्रखंड से पुरुष मतदाताओं की संख्या 61012, महिला मतदाता 56269, तृतीय लिंग 01 है ।

मतदान केंद्रों की संख्या एवं स्थिति

  • तृतीय चरण में कुल 655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
  • मंडरो प्रखंड में समान्य मतदान केंद्रों की संख्या 111, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 33, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 100 है ।
  • तालझारी प्रखंड में सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 50, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 60, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 36 है ।
  • उधवा प्रखंड में सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 214 संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 128 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 111 है ।

तृतीय चरण में होने वाले मतदान में कुल 2880 मतदान कर्मी कराएंगे मतदान

प्रखंड वार मतदान दिवस में मतदान केंद्रों में कार्य करने वाले मतदान कर्मी की विवरणी

  • मंडरो प्रखण्ड के 150 मतदान केंद्र में 165 पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम 165, द्वितीय 165, तृतीय 165 मतदान पदाधिकारी रहेंगें ।
  • तालझारी प्रखण्ड के 152 मतदान केंद्र में 167 पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम 167, द्वितीय 167, तृतीय 167 मतदान पदाधिकारी रहेंगें ।
  • उधवा प्रखण्ड के 353 मतदान केंद्र में 388 पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम 388, द्वितीय 388, तृतीय 388 मतदान पदाधिकारी रहेंगें ।
  • मंडरो प्रखंड में सेक्टर की संख्या 26 है वही सेक्टर मजिस्ट्रेट 26 है।
  • तालझारी प्रखंड में सेक्टर की संख्या 27 है वही सेक्टर मजिस्ट्रेट 27 है।
  • उधवा प्रखंड में सेक्टर की 59 है एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट 59 है।

पदों के अनुसार मतपत्र का रंग

  • जिला परिषद के लिए हल्का पीला,
  • पंचायत समिति सदस्य के लिए हल्का हरा,
  • मुखिया के लिए गुलाबी,
  • वही ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद है ।

सामान्य एवं व्यय प्रेक्षकों की विवरणी

  • राजमहल अनुमंडल के लिए श्री राजेश्वर नाथ आलोक सामान्य प्रेक्षक जिनका मोबाइल नंबर 6512208760/ 8757910061 हैं ।
  • राजमहल अनुमंडल के लिए श्री केश्वर राम व्यय प्रेक्षकमोबाइल नंबर 9661614306 है ।
  • साहिबगंज अनुमंडल के लिए श्री इश्तियाक अहमद सामान्य प्रेक्षक, मोबाइल नंबर 9431174981 हैं ।
  • साहिबगंज अनुमंडल के लिए श्री अजय कुमार सिंह व्यय प्रेक्षक मोबाइल नंबर 9234774175 हैं ।
  • सामान्य एवं व्यय प्रेक्षकों का नंबर उपलब्ध करा दिया गया है किन्ही को भी अगर निर्वाचन से संबंधित शिकायत करनी हो या आवश्यक सूचना देनी हो तो वह इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
  • पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की अब तक 241 लोगों के विरुद्ध वारंट जारी हुआ है। वहीं 340 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया गया है। 60 लाइसेंस हथियार को थाना में जमा कर दिया गया है।
  • इसके अलावे कुल बाउंड डाउन की संख्या 58 है, 4 अवैध हथियार एवं 10 अवैध कारतूस पकड़े गए हैं जबकि 9330 रुपए का अवैध शराब भी ज़ब्त किया गया है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "तृतीय चरण के निर्वाचन : 24 मई को मंडरो, तालझारी तथा उधवा प्रखंड में होगा चुनाव"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel