CLOSE ADS
CLOSE ADS

वनांचल, सुपर, फरक्का एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों में लगने वाली है LHB कोच - ICF कोच एक्सपायरी के कगार पर


Sahibganj News :-- साहिबगंज से होकर गुजरने वाली भागलपुर - रांची वनांचल एक्सप्रेस, भागलपुर से दानापुर इंटरसिटी, जनसेवा एक्सप्रेस सहित साहिबगंज और भागलपुर के रास्ते चलने वाली जमालपुर - हावड़ा सुपर एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस से इंटीग्रल (आइसीएफ) कोच को हटाकर एलएचबी कोच लगाई जाएगी

वनांचल, सुपर, फरक्का एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों में लगने वाली है LHB कोच - ICF कोच एक्सपायरी के कगार पर

दरअसल, इन ट्रेनों की कोच काफी पुरानी हो चुकी है। बता दें कि एक कोच की मियाद 25 साल की होती है। एक्सपायरी कोच से ट्रेन परिचालन से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उपरोक्त ट्रेनों की आइसीएफ कोच लगभग एक्सपायरी के कगार पर है। इसलिए इन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाने की रेल प्रशासन कवायद में जुट गया है।
   
 एलएचबी कोच जुडऩे से स्लीपर से एसी के हरेक कोच में छह से आठ सीटें बढ़ जाएंगी। बर्थों की संख्या बढऩे से साहिबगंज - भागलपुर- जमालपुर - किऊल रेलखंड के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
साहिबगंज के रास्ते चलनेवाली फरक्का एक्सप्रेस को आगामी चार जुलाई से आइसीएफ की जगह इन ट्रेन को एलएचबी कोच जोड़कर चलाई जाएगी। 22 कोच वाली इस ट्रेन की हरेक स्लीपर कोच में 72 से बढ़कर 80, एसी टू कोच में 48 से 54 और एसी थ्री में 64 से बढ़कर 72 सीटें हो जाएंगी।
   
 पूर्व रेलवे के मालदा मंडल रेल प्रबंधक यतेंद्र कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 13413 अप मालदा - दिल्ली (फरक्का एक्सप्रेस) में आगामी चार जुलाई से, 13414 डाउन दिल्ली - मालदा (फरक्का एक्सप्रेस) में छह जुलाई से, 13483 अप मालदा - दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस में पांच तारीख और 13484 दिल्ली - मालदा फरक्का एक्सप्रेस में सात जुलाई से एलएचबी कोच जोड़कर चलाई जाएगी। जारी अधिसूचना के अनुसार
निर्धारित तिथि से पहले मुख्यालय से एलएचबी रैक उपलब्ध कराने की उम्मीद है। 

अधिकारी ने बताया कि भागलपुर - दानापुर इंटरसिटी, भागलपुर और मुजफ्फरपुर तक चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस और सुपर एक्सप्रेस में भी जल्द एलएचबी कोच जोड़कर चलाने की योजना पर काम चल रहा है।
   बता दें कि चेन्नई के पेरंबूर स्तिथ इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में इंटीग्रल कोच बनना बंद हो गया है और अब सिर्फ एलएचबी कोच का निर्माण ही हो रहा है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "वनांचल, सुपर, फरक्का एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों में लगने वाली है LHB कोच - ICF कोच एक्सपायरी के कगार पर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel