भागलपुर शहर को मिला पहला पब्लिक स्विमिंग पूल : DM ने बताया मात्र दो महीने में हो जाएगा तैयार
Bhagalpur :-- शहर को खूबसूरत बनाने के लिए कई प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं, इसी दरमियान भागलपुर के लोगों को पहला पब्लिक स्विमिंग पूल का तोहफा भी मिल गया है। भागलपुर का पहला पब्लिक स्विमिंग पूल सैंडिस कंपाउंड में बनने जा रहा है, जिसका काम तेजी से चल रहा है। समय सीमा की बात करें तो अगले दो महीने में सैंडिस कंपाउंड के अंदर स्विमिंग पूल, जीम और कैफिटेरिया बनकर तैयार हो जाएगा।
वहीं सैंडिस कंपाउंड के भीतर स्थित स्टेशन क्लब का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। भागलपुर का सैंडिस कंपाउंड सामान्य रूप से बाहरी सेवाओं के लिए बिना टिकट का होगा। हालांकि अतिरिक्त सेवाओं, जैसे जिम, स्विमिंग पूल इत्यादि का प्रयोग करने के लिए आपको टिकट लेना पड़ेगा।
भागलपुर डीएम ने इन सारी चीजों की जानकारी देते हुए कहा है कि भागलपुर अगले 6 महीने में अपने नए स्वरूप में दिखेगा, जो पहले से ज्यादा सुंदर और व्यवस्थित होगा।
0 Response to " भागलपुर शहर को मिला पहला पब्लिक स्विमिंग पूल : DM ने बताया मात्र दो महीने में हो जाएगा तैयार"
Post a Comment