DC ने टास्क फोर्स की बैठक की आयोजित : साक्षरता मोड़ के पास लगेंगे चेकनाका, अवैद्य पत्थर परिचालन पर लगेगा लगाम
Sahibganj News :-- समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सभी अंचलाधिकारी एवं एसडीपीओ के साथ जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त अवैध खनन पर प्राप्त शिकायतों की जांच की समीक्षा की एवं प्राप्त शिकायतों पर आगामी दिनों में कार्यवाई करते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व में खनन टास्क फ़ोर्स के माध्यम से की गई कार्यवाई आदि भी जाना।
इस दौरान खनन परिचालन कर रहे ओवरलोड ट्रक पर की गई कार्यवाई से संबंधित समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बोरियो थाना प्रभारी को सप्ताह में 03 दिन तीनमुहानी बोअरिजोर में औचक चेकनाका लगाने एवं साक्षरता चौक पर भी चेकनाका लगाने का निर्देश दिया। इसी विषय पर जानकारी देते हुए परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि माह जून 2022 से अबतक अवैध परिवहन, भंडारण एवं जुर्माना से कुल 24.41 लाख की राशि वसूली गई है।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन और अवैध परिवहन की छापामारी में जिला स्तर पर गठित खनन टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को एक साथ संयुक्त रूप से छापेमारी करना है। इस विषय पर सभी अंचलाधिकारी दिशा - निर्देशों को पढ़ लें एवं उसके अनुरूप ही कार्य करें। उन्होंने रात्रि में अवैध छापेमारी अभियान सघन स्तर पर चलाने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने गंगा नदी के किनारे अवैध रूप से पत्थर का स्टॉक ना हो और पत्थर प्रेषण नहीं हो इस पर संबंधित थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन घाटों पर अवैध खनन या परिचालन देखा जाएगा, वह संबंधित पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। इसलिए इस पर सख्ती से निगरानी रखें। खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक के दौरान जिला खनन पदाधिकारी को जिले में चलाए जा रहे सभी क्रशर प्लांट की एक्टिव लीज़ की जांच करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि माइनिंग प्लान की शर्तों के विरुद्ध जो भी क्रशर प्लांट उल्लंघन करते पाए जाते हो, उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए तत्काल उसे बंद कर दें।
विद्युत विभाग द्वारा सीटीओ के आधार पर विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वैसे क्रशर जो अपना सीटीओ नहीं सबमिट कर पा रहे हैं, 25 जुलाई से उनकी विद्युत आपूर्ति बिल्कुल बंद कर दें।
बैठक में बरहरवा एवं मिर्जाचौकी से अवैध परिवहन पर रोकथाम हेतु संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए, साथ ही रिसोड मोर बरहरवा, मिर्जाचौकी एवं कोटालपोखर स्थित अस्थाई चेक नाका पर अवैध परिवहन के रोकथाम हेतु समय - समय पर छापेमारी करते का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावा बैठक में बताया गया कि माह जून 2022 से अब तक खानन टास्क फोर्स द्वारा अवैध खनन से संबंधित कुल 14 प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं माह जून 2022 से अब तक अवैध खनन में लिप्त 39 वाहनों को जप्त किया किया गया है। जिसमें 28 वाहनों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
0 Response to "DC ने टास्क फोर्स की बैठक की आयोजित : साक्षरता मोड़ के पास लगेंगे चेकनाका, अवैद्य पत्थर परिचालन पर लगेगा लगाम"
Post a Comment