CM के विधानसभा प्रतिनिधि पंकज मिश्रा अवैध खनन, परिवहन और पशु तस्करी में लिप्त थे : पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह भाजपा नेता सूर्या हांसदा


Sahibganj News :-- बरहेट विधायक प्रतिनिधि सह सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जब से वो प्रवर्तन निदेशालय के शिकंजे में आए हैं, तब से लगातार उनकी मुश्किलें कमने का नाम नहीं ले रही है। जिसका कारण उनके कुछ विवादित बयान भी रहे हैं।

CM के विधानसभा प्रतिनिधि पंकज मिश्रा अवैध खनन, परिवहन और पशु तस्करी में लिप्त थे : पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह भाजपा नेता सूर्या हांसदा

 एक बार उन्होंने पत्रकारों और भाजपा नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए कहा था कि अगर उनके कार्यकर्ता नाराज हो गए तो भाजपा के कार्यकर्ताओं और पत्रकारों का सड़क पर चलना मुश्किल कर देंगे। एक तरफ ईडी द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थक जगह - जगह पर ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ जलूस निकल कर विरोध - प्रदर्शन करते हुए कई तरह के आरोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बोरियो विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह भाजपा नेता सूर्यानंद हांसदा ऊर्फ सूर्या हांसदा ने शुक्रवार को पंकज मिश्रा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि पंकज मिश्रा कहते थे की "आई एम वेट, इसीलिए आज वो हो गए हैं अंडर अरेस्ट"। 

सूर्या ने आगे कहा कि पंकज मिश्रा ने पूरे संथाल परगना में नए - नए चेहरों के साथ अपना एक सिंडिकेट बनाया हुआ था, जिसके माध्यम से वो अवैध खनन, परिवहन और पशु तस्करी का काम कर धन एकत्रित करते थे। उन्होंने कहा कि ईडी की जांच में हजारों एकड़ जमीन के कागजात भी बरामद हुए हैं और आगे भी ईडी की जांच में कई और लोग घेरे में आएंगे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " CM के विधानसभा प्रतिनिधि पंकज मिश्रा अवैध खनन, परिवहन और पशु तस्करी में लिप्त थे : पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह भाजपा नेता सूर्या हांसदा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel