जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने की भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री बजरंगी यादव के पत्थर खदान की जांच
साहिबगंज :--शुक्रवार को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजा डेंबा स्थित भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव के पत्थर खदान यशराज ब्लैक स्टोन वर्क की जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा गहन जांच और मापी की गई।
मामले को ले कर एसडीओ राहुल जी आनंद जी ने बताया की उन्हे सूचना मिली थी कि यहां अवैध रूप से अवैद्य पत्थर उत्खनन, भंडार का कार्य किया जा रहा है, जिसके बाद जिला खनन टास्क फोर्स की टीम यहां अमीन के साथ आई और प्राप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र की मापी के साथ ड्रोन की सहायता से पूरे क्षेत्र का अवलोकन करते हुए वीडियोग्राफी भी की।
मौके पर एसडीओ राहुल जी आनंद जी, एसडीपीओ राजेंद्र दुबे जिरवाबड़ी थाना प्रभारी एवं सेट के जवान उपस्थित थे। बता दें पिछले पांच दिनों से ईडी के अधिकारी भी कई खनन क्षेत्र और क्रशरों की जांच करते हुए उसकी मापी और ड्रोन के माध्यम से वीडियोग्राफी करवाया जा रहा है।
0 Response to " जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने की भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री बजरंगी यादव के पत्थर खदान की जांच"
Post a Comment