CLOSE ADS
CLOSE ADS

दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ


Sahibganj News :--नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज के अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना के तहत दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन बरहरवा प्रखंड में बरारी पंचायत के पंचायत भवन में संपन्न हुई।कार्यक्रम का शुभारंभ मति बेसरा (मुखिया बरारी), अब्दुस सुभान ( पूर्व लोकपाल, मनरेगा ), अमर कुमार मंडल (समाजसेवक), सीता शाह (जलसहिया), अनिल कुमार सालकर (समाजसेवक), फैजू रहमान (मास्टर ट्रेनर ,पंचायती राज) एवं जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।   

कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंदन कुमार ने किया। 


दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

अंकित कुमार सिंह ने सर्वप्रथम नमामि गंगे परियोजना के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि गंगा सिर्फ नदी का नाम नहीं है, बल्कि इसका सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व है। देश की 40% आबादी गंगा नदी पर निर्भर है। 2014 में न्यूयॉर्क में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, “अगर हम इसे साफ करने में सक्षम हो गए तो यह देश की 40 फीसदी आबादी के लिए एक बड़ी मदद साबित होगी। अतः गंगा की सफाई एक आर्थिक एजेंडा भी है”। 

     इस सोच को कार्यान्वित करने के लिए सरकार ने गंगा नदी के प्रदूषण को समाप्त करने और नदी को पुनर्जीवित करने के लिए ‘नमामि गंगे’ नामक एक एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया की आज हम सभी लोग प्रकृति के लिए कार्य करने से कतराते हैं, पर प्रकृति के द्वारा दिए जा रहे सभी अमूल्य एवं अनमोल रत्न का पूर्णरूपेण दुरपयोग एवम दोहन कर रहे हैं, आज हम सभी को मां गंगा को स्वच्छ बनाने हेतु ग्रामीण स्तर से कार्य करना पड़ेगा।

   कार्यक्रम में उपस्थित बरारी पंचायत की मुखिया ने भी अपने ग्रामीण सदस्यों से गांव में नियमित रूप से स्वच्छता एवं श्रमदान , पोधारोप करने की  अपील की। मनरेगा के पूर्व लोकपाल अब्दुस सुभान ने लोगो को प्रशिक्षित करते हुए बताया की गंगा हमारी संस्कृतिक धरोहर है,,आज मां गंगा की जो स्थिति है वो हमारे आने वाले कल के लिए चिंता का विषय है। अगर हम सभी आज के समय में ये प्रण लें की हम न तो गंगा को दूषित करेंगे और न ही किसी को भी दूषित करने देंगे, तो वास्तविक रूप से गंगा स्वच्छ रह पाएगी।

समाजसेवी अमर कुमार मंडल ने भी लोगों को समाज के प्रति सजग होकर मां गंगा के प्रति स्वछता अपनाने की अपील की। सनद रहे कि झारखंड राज्य का एक मात्र जिला साहिबगंज ही है, जहा से मां गंगा अपनी अविरल धारा लिए हुए बह रही है, इसलिए हम सभी को खुद को सौभाग्यशाली समझते हुए गंगा को स्वच्छ करने का प्राण लें। फैजु रहमान (मास्टर ट्रेनर पंचायती राज ) ने भी लोगो को संबोधित करते हुए गंगा एवं उसके महत्व को रेखांकित किया। सीता साह (जलसहिया, बरारी) ने भी ग्रामीण स्तर पर एक टीम बना कर पूरे बरारी पंचायत में स्वच्छता, श्रमदान, पौधारोपण एवं गंगा आरती नियमित रूप से करने का अनुरोध किया एवं इसे स्वयं से कार्यान्वित करने का प्राण लिया।

    कार्यक्रम में जीतन मंडल, doly मंडल, बेबी मंडल, मनोज मंडल सहित दर्जनों गंगा दूतों ने भाग लिया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel