रक्षाबंधन पर इस राज्य सरकार ने महिलाओं को दिया बेहतरीन तोहफा : 10 अगस्त को दोपहर 12 बजे से सरकारी बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा
चण्डीगढ़ - हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने बताया है कि सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए इस वर्ष भी हरियाणा परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है, ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें।
परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को आज स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि यात्रा की सुविधा 10 अगस्त, 2022 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा 11 अगस्त, 2022 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैन्डर्ड बसों में दी जाएगी।
मूलचंद शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा पिछले कई सालों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही थी। लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान इसकी अनुमति नहीं दी गई थी। इस समय चूंकि कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है, इसलिए इस सुविधा को जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
0 Response to " रक्षाबंधन पर इस राज्य सरकार ने महिलाओं को दिया बेहतरीन तोहफा : 10 अगस्त को दोपहर 12 बजे से सरकारी बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा"
Post a Comment