CLOSE ADS
CLOSE ADS

देवघर के भगवान शिव को शाम 5 बजे तक 1,43,926 श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण


बासुकीनाथ :- सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा वासुकिनाथ के दरबार में आस्था और विश्वास का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूरे एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को बासुकिनाथधाम पूरी तरह से केसरिया रंग में सराबोर दिखा।

देवघर के भगवान शिव को शाम 5 बजे तक 1,43,926 श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला देर रात्रि से मेला क्षेत्र में उपस्थित रहकर हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे। उपायुक्त मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे, साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से रुट लाइन सहित महत्वपूर्ण स्थलों पर नजर रख रहे थे।

अर्घा के माध्यम से श्रद्धालु कर रहे थे जलार्पण

अहले सुबह पुरोहित पूजा के बाद 2 बजकर 45 मिनट पर अर्घा के माध्यम से जलार्पण जैसे ही शुरु हुआ, श्रद्धालुओं की कतार बढ़ती चली गई। चाक - चौबंद सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के बीच बाबा पर श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ शांतिपूर्ण ढंग से कतारबद्ध होकर जलार्पण कर रहे थे।

लाल पीले एवं केसरिया रंग के भेष में बोल बम एवं हरहर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालु हाथ में गंगाजल लिए बाबा मंदिर की ओर जाते दिखे।

   सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शिवगंगा के आसपास एवं पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का सैलाब देर रात से ही दिखने लगा था। सभी श्रद्धालु देर रात्रि से ही कतारबद्ध होना प्रारंभ कर चुके थे। तीसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं के आने वाले सैलाब का पूर्वानुमान लग चुका था। सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाए गये सभी निःशुल्क आवासन केन्द्र तथा टेंट सिटी पूरी तरह से भरा दिखाई पड़ रहा था।

ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बिछड़ों को मिलाया जा रहा था

तीसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की अथाह जनसैलाब को देखते हुए सूचना सहायता कर्मी लगातार अपने कर्तव्य पर दिख रहे थे। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बिछड़ों को मिलाया जा रहा था। सभी सूचना सहायता शिविर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही थी।

एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में थी उपस्थित

बाबा पर जलार्पण के पूर्व बासुकीनाथ स्थित शिवगंगा में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए देर रात से ही एनडीआरएफ की टीम  शिवगंगा में श्रद्धालुओं की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए थे, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी में वे श्रद्धालुओं की मदद कर सकें।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " देवघर के भगवान शिव को शाम 5 बजे तक 1,43,926 श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel