शिवगादी धाम में तीसरी सोमवारी को भक्तों का उमड़ा जनसैलाब : देर शाम से ही श्रद्धालुओं का आना हुआ शुरू, प्रशासन चौकस
साहिबगंज :- सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा गाजेश्वर नाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं एवं कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जबकि कांवरिया एवम श्रद्धालु रविवार देर शाम से ही शिवगादी धाम पहुंचने लगे थे। बोल बम - बोल बम के नारों से शिवगादी परिसर गुंजायमान हो रहा है। बता दें कि झारखंड, बंगाल, बिहार, उड़ीसा सहित विभिन्न राज्यों से यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसको देखते हुए शिवगादी प्रबंध समिति ने पूरी तैयारी कर ली है। शिवगादी मंदिर प्रबंध समिति की ओर से डीजे की व्यवस्था भी की गई है, जहां सभी कांवरिया मंदिर परिसर में बोल बम के गानों में झूमझूम कर खूब थिरक रहे हैं। वहीं सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंध समिति एवं प्रशासन द्वारा जगह - जगह बैरेकरिंग की गई है एवं पुलिस फोर्स सुरक्षा में तैनात है।
खेरवा पंचायत भवन के सामने चार चक्का से अधिक तरह की वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया गया है, जबकि टेंपो, मोटरसाइकिल, टोटो जैसे छोटे वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। डाकबम आने वाले कांवरियों के लिए भी मंदिर प्रबंधन समिति ने विशेष तैयारी पूरी कर ली है। शिवगादी पहुंचने वाले डाकबम कांवरिया को सीधे मंदिर में प्रवेश दिलाकर बाबा का जलार्पण करने की सुविधा दी गई है। शिव मंदिर पहुंचने वाले कांवरियों को मंदिर प्रबंध समिति की ओर से गर्म पानी, नींबू चाय, दवाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है साथ ही कांवरिया हेल्पलाइन शिविर भी लगाया गया है। वहीं पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग - अलग शौचालय की व्यवस्था की गई है, ताकि कांवरिया को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। कांवरियों को रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था भी की गई है।
बता दें कि रविवार देर रात तक 50,000 से अधिक कांवरिया भोले नाथ के दर्शन हेतु पधार चुके थे, जबकि धीरे - धीरे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही थी। वहीं बरहेट थाना पुलिस, बरहरवा थाना पुलिस मुख्य सड़क पर पेट्रोलिंग करती दिखी। रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी शिवगादी पहुँचकर वाहन पार्किंग, सुरक्षा आदि को लेकर जानकारी ली और शिवगादी मंदिर प्रबंधन समिति को आवश्यक दिशा - निर्देश दिए।
मौके पर कार्यकारणी अध्यक्ष रूपक साह, सचिव उत्पल दत्ता, संरक्षक संजय गुप्ता, विपिन गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, शिवानंद साह, निरंजन भगत, जयराम साह, नागराज साह और शिवगांदी प्रबंध समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
0 Response to " शिवगादी धाम में तीसरी सोमवारी को भक्तों का उमड़ा जनसैलाब : देर शाम से ही श्रद्धालुओं का आना हुआ शुरू, प्रशासन चौकस"
Post a Comment