अंजुमननगर में 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से
साहिबगंज: अंजुमननगर में एक मकान में वायरिंग का काम कर रहे युवक पर 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गया। आनन फानन में युवक को उसके साथियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है। वहीं चिकित्सकों के अनुसार आयुष का शरीर करीब 60 फीसदी तक जल गया है। घायल युवक आयुष रंजन उर्फ प्रिंस कुमार सकरीगली का रहने वाला है। आयुष के साथ काम करने वाले कर्मी अभिषेक ने बताया कि अंजुमननगर के मस्जिद गली में मों. हसीबुल्लाह अंसारी उर्फ मुन्ना के घर में आयुष रंजन,अभिषेक व राहुल पासवान लाईट वायरिंग का काम करने आए थे।
काम करने के दरम्यान आयुष को फोन आया वह फोन पर बात करते हुए छत पर चला गया। इसी क्रम में जोरदार आवाज हुआ राहुल व अभिषेक दौड़ कर छत गए तो देखा कि आयुष गिरा पड़ा है और मोबाइल टूटा हुआ है। आयुष का पूरा कपड़ा जला हुआ था। अभिषेक ने बताया कि जहां आयुष गिरा हुआ था। वहां से महज एक हाथ की दूरी से 33 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों ने घनी आबादी के बीच 33 हजार हाईटेंशन तार के गुजारने को लेकर विद्युत बोर्ड के खिलाफ नाराजगी जताई है। लोगों ने मांग की है कि जल्द मुहल्ले के घनी आबादी वाले इलाके से हाईटेंशन तार को हटाया जाए। अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "अंजुमननगर में 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से"
Post a Comment