बुजुर्ग हमारे अमूल्य धरोहर हैं, उन्हें पैसों की नहीं हमारे प्यार, सम्मान और दो मीठे बोल की जरूरत है : डॉ. रणजीत कुमार सिंह
साहिबगंज :जिला बाल कल्याण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा की हम अपने घरों में अपने माता - पिता और बुजुर्गो का सम्मान करें साथ ही उन्हें खुशहाल रखें और उनकी विशेष देखभाल करें। क्योंकि बुजुर्गों की उपयोगितावादी महत्त्व नहीं रखता, बल्कि उनका मानवीय मूल्यों का महत्त्व है। संसार का सबसे बड़ा धर्म का नाम मानव धर्म है, मर्म अनुरुप कर्म ही धर्म और पूजा है।
मौका था विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर क्रीड़ा भारती द्वारा झुमावती हॉस्पिटल साहिबगंज के सहयोग से वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर का। शिविर में बीपी, शुगर, वजन व अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। इस दौरान कुल 20 बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों की जांच कराई गई। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ विभाग से सम्पर्क कर रिपोर्ट की जानकारी दी जाएगी।
मौके पर डॉक्टर जय प्रकाश की देखरेख में बुजुर्गो की जांच नर्स अंजल, कोमल, फिरोज, मिराज ने किया। जिला बाल संरक्षण पदाधिकरी पूनम कुमारी, पाकुड़ व साहिबगंज जिला क्रीड़ा भारती के विभाग प्रमुख सह जिला एनएसएस नोडल पदाधिकारी डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह, अध्य्क्ष राजेश कुमार सिंह, सचिव मंत्री उत्तम कुमार, जिला संयोजक क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा राज कुमार राज, सुदर्शन कुमार गुप्ता, तनुज हर्षवाल, स्नेह स्पर्श वृद्धाश्रम की वंदना कुमारी, आफताब अनवर, नीतू रानी, पूजा देवी आदि उपस्थित थे और ईनलोगों का महत्पूर्ण योगदान व सहयोग मिला।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "बुजुर्ग हमारे अमूल्य धरोहर हैं, उन्हें पैसों की नहीं हमारे प्यार, सम्मान और दो मीठे बोल की जरूरत है : डॉ. रणजीत कुमार सिंह"
Post a Comment