बैंक जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है


अगर आप अगले 2- 4 दिनों में बैंक के जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। बैंक में ग्राहकों के लिए अगले 4 दिनों तक ताले लटक गए हैं, क्योकि त्योहारों को लेकर बैंक ने 4 दिनों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। आरबीआई के अनुसार 3 दिन त्योहार और एक दिन रविवार होने के कारण बैंक में ताले लटके मिलेंगे।

बैंक जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है

भारतीय रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार इस महीने 12 दिनों की छुट्टी है। इनमें 18 और 19 अगस्त को जन्माष्टमी, 20 अगस्त को कृष्ण अष्ठमी और 21 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव की तिथि और 30 अगस्त को संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी) के साथ-साथ शनिवार और रविवार रहने के चलते बैंक बंद रहेंगे।

 गौरतलब है कि बीते हफ्ते भी रक्षाबंधन, देशभक्त दिवस, स्वतंत्रता दिवस और रविवार होने के चलते बैंक बंद थे। इन छुट्टीयों के बाद बैंक में लंबी कतार देखी गई थी। वहीं, आज गुरुवार से हो रही छुट्टियों के कारण बुधवार को शहर के बैंकों में भीड़ देखी गई। हालांकि, कुछ छुट्टियां पुरे देश में नहीं, बल्कि कुछ ही राज्यों में हो सकती है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.


0 Response to "बैंक जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel