CLOSE ADS
CLOSE ADS

भ्रामक खबर को WhatsApp और SMS पर फॉरवर्ड करने वाले इस खबर को पढ़ लें, नहीं तो होगी..


साहिबगंज : सिद्धो - कान्हू सभागार में मुहर्रम पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारी गण, पुलिस पदाधिकारी गण एवं अखाड़ा समिति अध्यक्ष एवं सदस्य, साथ ही जिले के प्रमुख नागरिकों के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

विधि व्यवस्था संधारण हेतु अखाड़ा समिति के अध्यक्ष, सदस्य एवं खलीफा के साथ विशेष बैठक का हुआ आयोजन : भ्रामक खबर एवं अफवाहों की सूचना अपने क्षेत्र के थाना में करें एवं ऐसे मैसेजेस को फॉरवर्ड ना करें

उपायुक्त का संबोधन

उपायुक्त रामनिवास यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे एवं आप सभी नागरिकगण अपने नागरिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करें ।

उन्होंने कहा कि पिछले 02 वर्ष से जिले में मोहर्रम का पर्व नहीं मना है एवं इस वर्ष मोहर्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से नागरिकों की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं की जा रही है। 

इसमें प्रमुख रूप से सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं पर खास ख्याल रखा जा रहा है।  जिसमें जुलूस निकलने वाले स्थानों पर प्रशासन द्वारा ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। वहीं जुलूस के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, जगह - जगह पर पीने की पानी की व्यवस्था, मेडिकल टीम की व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था किया जा रहा है।
 
इस दौरान उपायुक्त ने सभी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों से कहा कि आप सभी मुहर्रम के अवसर पर कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। कोविड संक्रमण का प्रसार फिलहाल पूरी तरह थमा नहीं है इसलिए सुरक्षा एवं सतर्कता बरतना जरूरी है, 

इसलिए आप सभी से निवेदन है कि मास्क का प्रयोग करें एवं सैनिटाइजर से हाथ निश्चित रूप से धोते रहें।उन्होंने कहा कि जुलूस निकलने एवं झंडा मिलान करने के समय मुस्लिम भाइयों द्वारा खेल दिखाया जाता है, इसमें कम से कम हथियारों का प्रयोग करें और जो खेल दिखा रहे हैं वही हथियार रखें। 

इससे सभी लोग सुरक्षित तो महसूस करेंगे ही बल्कि खेल देखने आए लोगों के मन में भी सुरक्षा का भाव बना रहेगा। जुलूस के दौरान भड़काऊ एवं अभद्र गानें न बजाएं। 

इसके अलावा उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी जिले वासियों को मोहर्रम पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि यहां उपस्थित लोग एवं जिले के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वह किसी भी अफवाह के प्रसार को रोकने में पुलिस एवं जिला प्रशासन की सहायता करें। 

किसी भी प्रकार की अफवाह अगर व्हाट्सएप ग्रुप या किसी अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रही हो तो उसे आगे फॉरवर्ड ना करें।  सबसे पहले इन मैसेज की सत्यता की जांच अपने स्तर से कर ले और इसकी सूचना पुलिस एवं प्रशासन को तत्काल दें ताकि किसी भी अनहोनी से पहले इसे रोका जा सके और संबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही की जा सके।

इस दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी से यह भी आग्रह किया कि हम आजादी का 75 साल पूरा होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। 

इस महोत्सव के अंतर्गत हर दिन कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है। इसमें आप सभी जिले वासी अपने-अपने घरों में शान से तिरंगा लहरा सकते हैं।

शहादत का पर्व है मुहर्रम इसे शांति पूर्ण वातावरण में मनाएं

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने सभी को संबोधित करते हुए मोहर्रम की असीम शुभकामनाएं दी, इस बीच उन्होंने कहा कि यह पर्व शहादत का त्यौहार है। इस उत्सव को मनाने में किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचे, इस पर ध्यान रखना अति आवश्यक है। 

उन्होंने सभी अखाड़ा समिति के अध्यक्षों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी समाज के अभिन्न अंग हैं तथा एक जिम्मेदार नागरिक हैं। समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे। किसी की धार्मिक भावनाएं आहत ना हो, हर कोई हर्षोल्लास के साथ त्यौहार का आनंद ले सके। 

इसके लिए आप सभी को पुलिस एवं प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना है एवं यह ध्यान रखना है कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना होने पाए। पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किसपोट्टा ने सभी से कहा कि अपने नागरिक उत्तरदायित्व का अनुपालन करते हुए आजादी के 75 वर्षगांठ पर भाईचारे की एक अलग मिसाल कायम करें।

अखाड़ा समिति के सदस्यों ने साझा किए अपने विचार

बैठक के दौरान विभिन्न प्रखंडों से आए अखाड़ा समिति के सदस्यों ने भी अपने - अपने विचार व्यक्त किए, साथ ही सभी ने जिला एवं पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया की वह अपने नागरिक जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करेंगे एवं जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने का भरसक प्रयास करेंगे। 

कई समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हम पूर्व के तय किए गए रूट के आधार पर ही जुलूस निकालेंगे एवं जुलूस में किसी भी प्रकार के अभद्र या अश्लील गाने आदि का प्रयोग नहीं करेंगे। साथ ही प्रशासन का भी पूरा साथ देंगे। सभी ने कहा कि हम आगामी मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का प्रण लेते हैं एवं अपने समाज के लोगों को भी प्रेरित करेंगे की जुलूस के दौरान हुड़दंग आदि ना करें।इसके अलावा बैठक में बूढ़े एवं बुजुर्ग अखाड़ा समिति के खलीफा ने भी प्रशासन को भरोसा दिलाया कि मोहर्रम का पर्व जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "भ्रामक खबर को WhatsApp और SMS पर फॉरवर्ड करने वाले इस खबर को पढ़ लें, नहीं तो होगी.."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel