CLOSE ADS
CLOSE ADS

ट्रेनों में अब TTE की मनमानी नहीं चलेगी : जमालपुर - हावड़ा, मालदा इंटरसिटी ट्रेन में लागू हुई यह व्यवस्था, चार्ट की जगह अब होगा हैंड हेल्ड टर्मिनल


साहिबगंज :-- ट्रेनों में अब TTE की मनमानी नहीं चलेगी। चलती ट्रेन में यात्रियों को बर्थ के लिए न तो TTE के सामने गिड़गिड़ाने और न ही मिन्नतें करने की जरूरत पड़ेगी। इसलिए कि नई व्यवस्था के तहत बर्थ खाली होते ही RAC और वेटिंग टिकट वाले को स्वतः ही यह आवंटित हो जाएगा।

ट्रेनों में अब TTE की मनमानी नहीं चलेगी : जमालपुर - हावड़ा, मालदा इंटरसिटी ट्रेन में लागू हुई यह व्यवस्था, चार्ट की जगह अब होगा हैंड हेल्ड टर्मिनल

यह नई व्यवस्था भागलपुर रेलखंड में चलने वाली ट्रेन संख्या 13071/13072 जमालपुर - हावड़ा में लागू हो गई है। बता दें कि यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे द्वारा नई व्यवस्था शुरू की है है। ट्रेनों में मैनुअल चार्ट की जगह TTE आधुनिक हैंड हेल्ड टर्मिनल लेकर चलेंगे।

   विक्रमशिला एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (एलटीटी), वनांचल एक्सप्रेस, भागलपुर - यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस, इंटरसिटी सहित भागलपुर से खुलने और साहिबगंज - भागलपुर - किऊल, भागलपुर - हंसडीहा रेलखंड की अन्य लंबी दूरी चलने वाली ट्रेनों में जल्द ही नई व्यवस्था लागू की जाएगी। RAC क्लियर होने पर बर्थ खाली होने के बाद वेटिंग लिस्ट के यात्रियों के टिकट भी कंफर्म हो जाएंगे। इसकी जानकारी यात्रियों के मोबाइल तक भी पहुंच जाएगी। एचएचटी के उपयोग से अनधिकृत बर्थ आवंटन पर अंकुश लगेगी। नई व्यवस्था लागू होने से बर्थ खाली होते ही RAC और वेटिंग टिकट कंफर्म होंगे। ट्रेन में यात्रियों के नेट टर्नअप के कारण खाली हुई बर्थ को hht में फीड किया जाएगा। खाली बर्थ फीड होते ही RAC बर्थ की पुष्टि हो जाएगी।

    साहिबगंज रेलखंड की जमालपुर - हावड़ा एक्सप्रेस में पिछले दिनों ही नई व्यवस्था शुरू हो चुकी है। अन्य ट्रेनों में भी जल्द ही टीटीई आधुनिक हैंड हेल्ड टर्मिनल से लैस होंगे। 

साहिबगंज और भागलपुर के रास्ते चलने वाली जमालपुर - हावड़ा एक्सप्रेस में 25 जुलाई से यह व्यवस्था शुरू हो गई है। मालदा - हावड़ा इंटरसिटी में भी इसे लागू किया गया है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "ट्रेनों में अब TTE की मनमानी नहीं चलेगी : जमालपुर - हावड़ा, मालदा इंटरसिटी ट्रेन में लागू हुई यह व्यवस्था, चार्ट की जगह अब होगा हैंड हेल्ड टर्मिनल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel