बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ खनन से जुड़े मामले की भी जांच शुरू ...
Sahibganj news: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने साहिबगंज के निंबू हिल्स में हुए अवैध खनन से जुड़े मामले की जांच शुरू कर दी है.
ऐसे में ऑनलाइन शिकायत की गई थी,इसके बाद कोर्ट कंप्लेन भी किया गया था.कोर्ट कंप्लेन में पंकज मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया था.ईडी ने इस मामले से जुड़े सारे दस्तावेज हासिल किए हैं,
पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस
उन्होंने बताया था कि दो मई को ग्रामीणों के साथ वह साइट पर गए थे तब पंकज मिश्रा वहां मौजूद थे.खनन रोकने पर पंकज मिश्रा ने गाली गलौज व अभद्र व्यवहार किया था.
इस मामले में पुलिस, जिला प्रशासन व खनन विभाग से भी शिकायत किए जाने की बात विजय ने कोर्ट कंप्लेन में बतायी थी. कोर्ट कंप्लेन के पूर्व ऑनलाइन एफआईआर नंबर 120602 भी दर्ज करायी गई थी.
अवैध खनन के पूर्ववर्ती केस से जुड़ेगा केस
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ साहिबगंज में 100 करोड़ से अधिक की अवैध खनन के जरिए काली कमाई की जांच की जा रही है.
इस मामले से ही निंबू हिल्स में हुए अवैध खनन के मामले को जोड़ा जा सकता है.गौरतलब है कि वर्तमान में पंकज मिश्रा के खिलाफ जो मामले चल रहे हैं उसमें यह मामला जुड़ा तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है.
19 जुलाई से पंकज मिश्रा न्यायिक हिरासत में हैं.इस मामले में उनके सहयोगी विष्ण भगत,बच्चू यादव, दाहू यादव,भगवान भगत समेत अन्य लोग भी ईडी की रडार पर हैं.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ खनन से जुड़े मामले की भी जांच शुरू ..."
Post a Comment