जिला टास्क फोर्स टीम ने किया खदान जाच
साहिबगंज न्यूज़: राजमहल एसडीओ रोशन कुमार साह की अगुवाई में जिला टास्क फोर्स के सदस्यों ने पतना अंचल के तेलो व चापांडे मौजा में संचालित गोल्डेन क्रशर व खदान की जांच की.
गोल्डन हार्वेस्ट क्रशर प्लांट की जांच के दौरान मौके पर कम्पनी का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था. इस वजह से उसके कागजात की जांच संभव नहीं हो सकी.
क्रशर प्लांट संचालक से आवश्यक कागजात की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि एनजीटी के गाइड लाइन पर जांच में पता चला है कि नियम विरूद्ध तरीके से क्षमता से अधिक का ऑटोमेटिक क्रशर प्लांट बैठाया गया है.
क्रशर प्लांट एरिया में कोई चहारदीवारी या घेराबंदी नहीं है. पानी के छिड़काव के लिए कोई व्यवस्था नहीं है क्रशर प्लांट काफी ऊंची पहाड़ी पर स्थित है,इससे कभी भी हादसा हो सकता है.
एसडीओ ने बताया कि तत्काल कम्पनी के माइंस एरिया की मापी का निर्देश दिया गया है कागजात देखने व माइंस एरिया की मापी के बाद आगे नियमानुकूल कार्रवाई होगी.
मौके पर अंचल अधिकारी सुमन कुमार सौरभ, सीआई विभाष कुमार, अंचल अमीन हरि पंडित, रांगा थाना के एएसआई प्रियस पासवान आदि मौजूद थे.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "जिला टास्क फोर्स टीम ने किया खदान जाच"
Post a Comment