उपायुक्त ने जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया
साहिबगंज न्यूज़: उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा आज जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर किया गया.
मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आर0के0 सिंह द्वारा उपायुक्त श्री यादव का बुके देकर स्वागत किया गया उन्होंने उपायुक्त को प्रतियोगिता के विभिन्न आयामों के विषय में अवगत कराया
प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि पटना संभाग में 26 नवोदय विद्यालय आते हैं तथा रांची के बी क्लस्टर में साहिबगंज समेत 10 विद्यालयों के लिए छात्र-छात्राओं का अंडर 14 अंडर-17 एवं अंडर-19 वर्ग के लिए वॉलीबॉल एवं योग प्रदर्शन में किया जाना है.
इसलिए जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज में रांची बी क्लस्टर के 10 नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए खेल चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि सभी 10 नवोदय विद्यालय के छात्र छात्रा अपने शिक्षक गणों के साथ उपस्थित हुए हैं,
जो अगले दो दिनों तक वॉलीबॉल एवं योग प्रदर्शन करेंगे जिसके आधार पर संभागीय स्तर की टीम के लिए उनका चयन किया जाएगा इस संभागीय स्तर के वॉलीबॉल टीम का मुकाबला आरा के नवोदय विद्यालय में 09, 10 एवं 11 सितंबर को आयोजित किया जाएगा
वही योग प्रदर्शन के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 09, 10 एवं 11 सितंबर को संभागीय स्तर की टीम योग प्रदर्शन करेगी
प्राचार्य ने यह भी बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के बैंड की टीम सीधे संभागीय स्तर पर पश्चिम बंगाल के हुगली जवाहर नवोदय विद्यालय में अपना प्रदर्शन करेगी
प्रचार्य ने नवोदय विद्यालय से आए बच्चों को दिया आशीर्वाद...
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आर0के0 सिंह ने अपने स्वागत भाषण में विभिन्न नवोदय विद्यालय से आए बच्चों से उपायुक्त राम निवास यादव को अवगत कराया एवं कहा कि सभी बच्चे अपने विद्यालयों के मान सम्मान के लिए अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन करें एवं संभागीय स्तर पर खेलने के लिए अपना स्थान बनाएंसंभागीय स्तर पर टीम में स्थान पाने के लिए हर एक खिलाड़ी को कड़ी मेहनत से गुजरना होगा जिसके आधार पर ही उनका चयन होगा इसलिए सभी बच्चे अपने क्षमता से अधिक प्रदर्शन करने की ओर देखें।
इसके अलावा उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
इसके अलावा उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
उपायुक्त ने बच्चों को दिया आशीर्वाद और किया उन्हें प्रेरित
चयन प्रतियोगिता उद्घाटन के अवसर पर उपायुक्त राम निवास यादव ने विभिन्न नवोदय विद्यालय से आए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चा खास होता है एवं उसमें अद्वितीय क्षमताएं होती है. जरूरत है तो केवल उसकी प्रतिभा को निखारने की एवं बच्चों की अद्वितीय क्षमताओं को पहचानने की. उन्होंने चयन प्रतियोगिता के लिए आए बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपना शत प्रतिशत दें और खेल के क्षेत्रों में सबसे आला मुकाम हासिल करें.उन्होंने कहा कि आज देश के छोटे-छोटे हिस्सों से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे हैं आपको यह अवसर मिला है कि आप भी खेल के क्षेत्र में अपना दमखम दिखा सके तो इस अवसर को भुनाने की पूरी कोशिश करें और अपना पूरा जोर लगा दें
उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए अपने नवोदय विद्यालय मैं विधायक है दिनों के अनुभव भी साझा किए साथ ही कहा कि वह भी नवोदय विद्यालय के छात्र रहे हैं इसलिए नवोदय विद्यालय से उनका खास लगाव है उन्होंने कहा कि खेल से भी उनका विशेष लगाव रहा है और वह जिले में खेल एवं खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "उपायुक्त ने जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया "
Post a Comment