एकचारी में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन : मां गंगा की स्वच्छता हेतु सभी श्रद्धालुओं को दिलाया गया संकल्प


कचारी  :- सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के लिए गंगा कलश यात्रा व यज्ञ हेतु त्रिमुहान गंगा घाट में पुरोहितों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान और पूजा - पाठ कराते हुए सभी श्रद्धालूओं को संकल्प दिलाया गया की मां गंगा को स्वच्छ, अविरल और निर्मल रखेंगे, गंगा में किसी तरह का अवशिष्ठ पदार्थ नहीं डालेंगे, प्लास्टिक, पॉलीथिन, घर का कूड़ा - करकट या साबुन - शैंपू दातुन आदि का उपयोग गंगातट पर नहीं करेंगे. क्योंकि हमलोग गंगा को मां मानते हैं और हमने गंगा को मां का दर्जा दिया है.

एकचारी में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन : मां गंगा की स्वच्छता हेतु सभी श्रद्धालुओं को दिलाया गया संकल्प

आज इसी संकल्प के साथ कलश यात्रा का शुभांरभ किया गया। एकचारी स्टेशन, चांदपुर निवासी प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में यह सात दिवसीय आध्यात्मिक कुंभ कथा का आयोजन कराया जा रहा है. कथावाचन के लिए वृंदावन से विद्वान  कथावाचक को आमंत्रित किया गया है.

इस कलश यात्रा में जजमान के रूप में राजमहल मॉडल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी शिक्षिका साधना सिंह, मां उमदा देवी, महाराणा प्रताप सिंह, श्याम सिंह, सन्तोष सिंह, सौदागर मंडल, कामेश्वर मंडल, ललिता, सरिता सहित  सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण गंगा कलश यज्ञ यात्रा में उपस्थित हुए.

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.


0 Response to " एकचारी में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन : मां गंगा की स्वच्छता हेतु सभी श्रद्धालुओं को दिलाया गया संकल्प"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel