कविता -- बेपनाह मोहब्बत


ये लम्हा, ये वक़्त, ये दौर गुजर जाएंगे--,
जरा हमारी गलियों में आकर तो देखिए।

हमारी बेरुखी मोहब्बत भी भाएगी तुम्हें--,
हमें अपना हमसफर बनाकर तो देखिए।

कविता -- बेपनाह मोहब्बत

भूल जाओगे खुदा की इबादत भी करना--,
कभी हमें बेइंतहा चाह कर तो देखिए।

इस धुँध भरी जहाँ में आशियाना भी मिलेगा--,
यकीन न हो तो एक बार आज़माकर तो देखिए।

ये बेरंग जिंदगी भी रंगीन लगेगी आपको--,
हमारे इश्क का गुलाल उड़ाकर तो देखिए।

चाहत के फूल भी खिलेंगें आपके दिल के बागीचे में--,
एक बार नफ़रत की भावना को दफ़नाकर तो देखिए।


Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

स्वरचित :-✍🏻 आँचल कुमारी गुप्ता (साहिबगंज झारखंड)

0 Response to "कविता -- बेपनाह मोहब्बत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel