देवों के देव महादेव की नगरी से बड़ी खबर : यहां के पेड़ों को मिली ग्लोबल पहचान ; आज पहली खेप जा रही है "किंगडम ऑफ बहरीन"
देवघर :-- बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से बड़ी खबर सामने आई है। बाबाधाम में बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद पेड़ा अब पूरे विश्व में फेमस हो गया है।
20 अक्टूबर को इन पेड़े की पहली खेप ‘किंगडम ऑफ बहरीन’ भेजी जा रही है। इससे संबंधित एक पत्र कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ने देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजंत्री को भेजा है। जिसमें डिसी को बधाई दी गई है। वहीं बाबा बैद्यनाथ के इस महाप्रसाद का जादू अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाएगा।
जिलाधिकारी ने भेजा था पेड़ों का सैंपल
लोगों में पेड़े बने खास आकर्षण का केंद्र
वहीं वणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण विभाग की तरफ से देवघर डिसी को एक पत्र मिला है। जिसमें जानकारी साझा करते हुऐ कहा गया है कि बहरीन के लोगों को पेड़े का स्वाद बेहद पसंद आया है। बाबाधाम के महाप्रसाद को खाते ही लोग इसके फैन हो चुके हैं। यही कारण है कि देवघर का पेड़ा वाणिज्यिक बिक्री योजना के तहत बहरीन भेजा जा रहा है। यह पेड़े 20 अक्टूबर को बहरीन के लिए रवाना हो जाएंगे।
वहीं उपायुक्त के सफल प्रयास के बाद ही देवघर के पेड़े को इंटरनेशनल पहचान मिलने जा रही है। जिसके बाद ही आने वाले दिनों में पर्यटकों के लिए देवघर के पेड़े खास आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " देवों के देव महादेव की नगरी से बड़ी खबर : यहां के पेड़ों को मिली ग्लोबल पहचान ; आज पहली खेप जा रही है "किंगडम ऑफ बहरीन""
Post a Comment