CLOSE ADS
CLOSE ADS

जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी : विधायक व उपायुक्त ने किया स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम का शुभारंभ


साहिबगंज :- रविवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन साहिबगंज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के अवसर पर गांधी जयंती व स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी : विधायक व उपायुक्त ने किया स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम का शुभारंभ

 जहां मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल के भाजपा विधायक अनंत ओझा, उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, एसडीएम राहुल आंनद, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, सदर बीडीओ सुधीर कुमार, सीओ अब्दुस समद, थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार, एनएसएस जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह, मनरेगा पूर्व लोकपाल अब्दुस सुभान, मानवाधिकार आयोग की फरहत खानम मौजूद रहे.
   
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने गांधी चौक में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला पहनाकर व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. तत्पश्चात स्वच्छ भारत 2.0 अभियान का शुभारंभ किया गया. जिसके तहत तहत गांधी चौक से पटेल चौक तक साफ - सफाई अभियान  चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान भारत माता की जय, महात्मा गांधी अमर रहे, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे, गांधी जी का था ये सपना - स्वच्छ सुंदर हो भारत अपना, आदि नारे लगाए गए.
 
मौके पर विधायक अनंत ओझा ने कहा कि गांधी जी के जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान 2.0 का शुभारम्भ गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. गांधी जी सदैव स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते थे, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर रहे हैं.

 मौके पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम से पूरे जिले में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी. इस दौरान व्यापक पैमाने पर पूरे जिले भर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन ने कहा कि एनवाईके द्वारा स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम पूरे महीने भर चलाया जाएगा. जिसमें एनवाईके स्वयंसेवक, यूथ क्लब के सदस्य, एनएसएस, एनसीसी के स्वयंसेवक आदि पूरे जिले भर में व्यापक स्तर पर सभी गांवों से प्लास्टिक के वेस्ट कूड़े- कचरे आदि को इकट्ठा करेंगे और लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे.


Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी : विधायक व उपायुक्त ने किया स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम का शुभारंभ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel