उधवा में दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
साहिबगंज :- नेहरू युवा केंद्र अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना के तहत साहिबगंज के उधवा प्रखंड के उत्तरी पियारपुर पंचायत भवन में चलाए जा रहे दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ.
समापन से पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ गंगा गीत के साथ हुआ. कार्यक्रम में उपस्थित नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन ने प्रशिक्षण देते हुए गंगा दूतों को बताया की आज यहां गंगा नदी की स्थिति काफी दयनीय है, जिसके जिम्मेदार कहीं न कहीं हम ही हैं.
गंगा नदी का सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व रहा है.आज हम सभी साहिबगंज वासी 'गंगा किनारे वाला' कहलाते हैं, इसलिए हमारा दायित्व और कर्तव्य है की हमलोग मिलकर ही गंगा का संरक्षण करें.उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया की यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी द्वारा शुरू किया गया है. कार्यक्रम के तहत गंगा संरक्षण, जल संरक्षण, जीव संरक्षण सहित अन्य कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित अब्दुस सुभान ने कहा की समस्त झारखंड में सिर्फ गंगा नदी साहिबगंज जिले से ही बहती है और हमारे पंचायत और गांव को स्पर्श करते हुए बंगाल की खाड़ी में मिलती है, इसलिए गंगा के संरक्षण में लोगों से महत्वपूर्ण योगदान देने का आग्रह किया.
अंत में जिला परियोजना पदाधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया की गंगा दूत बनने के बाद हमारा कर्तव्य बनता है की हम सबसे पहले खुद को जागरूक करें, फिर अपने परिवार व दोस्तों के साथ गांव - गांव में जागरूकता कार्यक्रम करें. कार्यक्रम के समापन से पूर्व सभी गंगा दूतों को गंगा शपथ एवं प्रमाणपत्र भी वितरित किया गया.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "उधवा में दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन"
Post a Comment