छठ महापर्व पर यात्रियों के लिए खुशखबरी : टाटा होकर चलेगी दो पूजा स्पेशल ट्रेन
टाटा :-- आगामी छठ महापर्व में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इनमें से दो पूजा स्पेशल ट्रेन टाटानगर स्टेशन से होकर चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन की सुविधा से यात्रियों की परेशानियां दूर होने की उम्मीद है.
यूपी और बिहार जाएगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने जिन दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है, उसमें एक ट्रेन शालीमार से खुलकर टाटानगर स्टेशन होते हुए उत्तर प्रदेश के बनाही तक जाएगी, जबकि दूसरी ट्रेन संतरागाछी से खुलकर टाटानगर और रांची होते हुए पटना जाएगी.
ट्रेन की समय सारिणी पर एक नजर
शालीमार से बनाही के लिए एक फेरा लगाने वाली गाड़ी संख्या 08117 छठ स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को शाम 19.55 बजे शालीमार से खुलकर रात 23.37 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. टाटानगर में पांच मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर जाएगी. यह ट्रेन अगले दिन 28 अक्टूबर की रात 22.00 बजे बनाही पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 08118 छठ पूजा स्पेशल वापसी में 29 अक्टूबर की सुबह 8.00 बजे बनाही से खुलकर 30 अक्टूबर की सुबह 05.00 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. पांच मिनट बाद 05.05 बजे खुलकर 10.00 बजे शालीमार में अपनी यात्रा समाप्त करेगी. इस ट्रेन में 22 कोच होंगे.
टाटा-पुरुलिया-भोजूडीह के रास्ते जाएगी छठ स्पेशल
संतरागाछी -पटना चलेगी छठ स्पेशल
रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेन संतरागाछी से पटना के बीच चलाने की घोषणा की है, जो की 28 अक्टूबर को संतरागाछी से खुलकर 29 को पटना पहुंचेगी. 29 अक्टूबर को पटना से चलकर अगले दिन 30 अक्टूबर को संतरागाछी पहुंचेगी. ये स्पेशल ट्रेन केवल एक फेरा ही लगाएगी. 22 कोच वाली इस ट्रेन में तीन जनरल, 12 स्लीपर, तीन थर्ड और दो सेकेंड एसी कोच होंगे.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " छठ महापर्व पर यात्रियों के लिए खुशखबरी : टाटा होकर चलेगी दो पूजा स्पेशल ट्रेन"
Post a Comment