मेलबर्न में T20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान की होगी टक्कर : डालें एक नजर वहां के पिच का हाल, रिकार्ड और मौसम के मिजाज पर, साथ ही दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन पर भी
क्रिकेट
T20 वर्ल्ड कप 2022
में भारतीय टीम आज से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पहले मैच में उसके सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम होगी। यह महामुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आज दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। इस मैदान पर अब तक 15 T20 मुकाबले हुए हैं। भारतीय टीम यहां तीन मैच खेल चुकी है, जबकि पाकिस्तान की टीम यहां पहली बार मैदान पर उतरेगी।
पिच रिपोर्ट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की बाउंड्री बड़ी है। यहां आज तक किसी भी मैच में 185 से ज्यादा रन नहीं बने हैं। आज के मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर 160 के ईर्द-गिर्द रह सकता है। यहां बाद बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट ज्यादा है। 15 मैचों में 9 मुकाबले चेज करने वाली टीम ने जीते हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 11 T20 मुकाबले हुए हैं। इनमें भारतीय टीम को 7 जीत हासिल हुई है, वहीं पाक टीम के हिस्से 3 जीत आई है। एक मैच बेनतीजा रहा है। हालांकि पिछले एक साल में हुए तीन मुकाबलों में पाक टीम हावी रही है। पाक टीम को इस दौरान दो जीत मिली है।
मौसम का मिजाज
संभावित टीम 11 पाकिस्तान
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह।
संभावित टीम 11 भारत
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " मेलबर्न में T20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान की होगी टक्कर : डालें एक नजर वहां के पिच का हाल, रिकार्ड और मौसम के मिजाज पर, साथ ही दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन पर भी"
Post a Comment