जियो का दिवाली धमाका : सबसे कम दाम में लॉन्च किया बड़ी स्क्रीन वाला सस्ता एंड्रॉयड जियो बुक लैपटॉप : सिम कार्ड भी चलेगा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आखिरकार अपना पहला सस्ता लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिया है। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी में से एक जियो ने अपने पहले जियोबुक लैपटॉप को किफायती दाम और बड़ी स्क्रीन के साथ उपलब्ध कराया है। यह लैपटॉप, ऐप सपोर्ट के साथ आता है। एक कमी ये है की जियो बुक लैपटॉप विंडोज पर नहीं चलता और ऐंड्रॉयड सॉफ्टवेयर के साथ आता है।
बता दें कि सबसे पहले जियो के इस लैपटॉप को 19,500 में GeM वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। हालांकि अब इस लैपटॉप को और कम दाम में उपलब्ध कराय गया है। बैंक ऑफर के साथ जियोबुक को 15000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। आपको बताते हैं नए रिलायंस जियोबुक लैपटॉप की भारत में कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में--
कीमत 15,799 से शुरू
जियोबुक की कीमत भारत में 15,799 रुपये से शुरू होती है। ऐक्सिस, कोटक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एयू, इंडस इंड, डीबीएस, यस बैंक और दूसरे बड़े बैंकों के क्रिडेट कार्ड के साथ यह लैपटॉप लेने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल जाएगा।
ये है खासियत
रिलायंस ने देश में जियोबुक को सिंगल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है। इस एंट्री-लेवल लैपटॉप में 2 जीबी रैम व 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह लैपटॉप ऐंड्रॉयड के एक अलग वर्जन के साथ आता है। विंडोज लैपटॉप की तुलना में ऐप्स हैवी और साइज़ में बड़े नहीं होंगे। जियोबुक में रिलायंस ने क्वालकॉम का पुराना स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लॉन्च किया है। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल 2019 और 2020 में आए कई स्मार्टफोन में किया गया था। प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 GPU दिया गया है। लैपटॉप अगर गर्म होता है तो लैपटॉप में दिया गया कूलिंग मैकेनिज्म इसे मैनेज करता है।
कमल के फीचर्स
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो जियो का लेटेस्ट लैपटॉप 11.6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन एचडी रेजॉलूशन 1366 x 768 पिक्सल ऑफर करती है। लैपटॉप की स्क्रीन के चारों तरफ दिए किनारे भी ज्यादा मोटे नहीं हैं।
जियोबुक लैपटॉप 4G सिम कार्ड, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई और HDMI पोर्ट सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप में ड्यूल स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और डिस्प्ले के ऊपर 2MP वेबकैम दिया गया है। जियोबुक का वज़न करीब 1.2 किलोग्राम है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "जियो का दिवाली धमाका : सबसे कम दाम में लॉन्च किया बड़ी स्क्रीन वाला सस्ता एंड्रॉयड जियो बुक लैपटॉप : सिम कार्ड भी चलेगा"
Post a Comment